बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Tushar Murder Case : तुषार हत्याकांड के बाद बिहटा में बवाल, परिजन बोले- 'हत्यारे को दो फांसी' - तुषार की अपहरण के बाद हत्या

बिहार विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने पटना के बिहटा के छात्र तुषार की अपहरण-हत्याकांड का मामला उठाया और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई. वहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है और मांग की है कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी को जनता के हवाले किया जाए. साथ ही पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग भी की गई है.

Tushar Kidnapping Murder Case
Tushar Kidnapping Murder Case

By

Published : Mar 20, 2023, 1:50 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 4:18 PM IST

तुषार अपहरण-हत्याकांड पर फूटा लोगों का गुस्सा

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा के कन्हौली में शिक्षक राजकिशोर पंडित के पुत्रतुषार की अपहरण के बाद हत्या मामले को लेकर बिहार में हंगामा हो रहा है. बिहार विधानसभा की कार्यवाही में भी इस मामले को उठाया गया. खुद सत्ता पक्ष ने इस मामले को सदन में उठाया. वहीं बच्चे की हत्या के बाद लोगों में खासा गुस्सा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहटा पटना पथ और बिहटा सरमेरा पथ को आगजनी कर जाम कर दिया. लोगों का मानें तो पुलिस ने सही से काम नहीं किया. आक्रोशितों की मांग है कि हत्या मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी मुकेश कुमार को फांसी हो और सीबीआई तुषार अपहरण हत्याकांड की जांच करें.

पढ़ें- Patna Crime News: बिहटा से अपहृत छात्र की हत्या, शव को पेट्रोल छिड़क कर जलाने का प्रया

तुषार अपहरण-हत्याकांड पर फूटा लोगों का गुस्सा:बता दें की बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली से शिक्षक के पुत्र तुषार की अपराधियों ने चार दिन पहले घर से फिरौती के लिए अपहरण कर लिया था और उसकी हत्या कर शव को जला डाला था. अधजले शव को पुलिस ने दो दिन पहले बरामद किया और पोस्टमार्टम कराकर इस बात की पुष्टि की कि अधजला शव तुषार का ही है. अपराधियों ने अपहरण के बाद तुषार के पिता को एक ऑडियो रिकॉर्ड उनके मोबाइल पर भेज कर 40 लाख रुपए फिरौती की मांग की थी.

पुलिस की कार्यशैली पर लोगों ने उठाए सवाल: बाद में 25 लाख देने की बात कहते हुए नहीं देने पर तुषार को जान से मार देने की धमकी दी थी. साथ ही कहा गया था कि पुलिस को इंफॉर्मेशन देने के पर तुषार की हत्या कर शव फेंक दिया जाएगा. आखिरकार परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और अपहरणकर्ताओं ने अपनी बात सत्य साबित कर डाली. तुषार को बिहटा के ईएसआईसी अस्पताल के पीछे सिकंदरपुर खेदलपुरा में ही रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में ले जाकर जिंदा जला डाला और साक्ष्य मिटाने के लिए वहां से तमाम चीजें हटा दी. हालांकि घटनास्थल पर चादर के जले टुकड़े माचिस और जलाने के लिए इस्तेमाल सीमेंट का बोरा मिला है.

सड़क पर आगजनी और हंगामा: पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया है. पूछताछ में यह राज खुला कि तुषार की अपहरण और हत्या के पीछे उसके शिक्षक का ही हाथ था. कन्हौली के विवेकानंद स्कूल चलानेवाले कर्ज में डूबे शिक्षक मुकेश कुमार ने घटना को अंजाम दिया था. इधर हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. इन लोगों की मांग है कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी को फांसी की सजा हो या आरोपी को गांव के हवाले किया जाए ताकि जिस तरह से तुषार की निर्मम हत्या की गई है, उसी तरह से हम लोग भी आरोपी की निर्मम हत्या कर अपना बदला ले.इधर हंगामा बढ़ते देख भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती पूरे इलाके में की गई है. इसके बावजूद भी हंगामा बढ़ता ही जा रहा है. आक्रोशित आगजनी कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हमारी मांग है कि जिस तरह से हमारे बेटे की निर्मम हत्या आरोपी मुकेश कुमार के द्वारा की गयी है. उसी तरह से आरोपी को हमारे हवाले करें और हम भी उसे उसी तरह मारेंगे जिस तरह से हमारे बेटे तुषार की हत्या की गई. उसे फांसी की सजा मिले. मामले में सीबीआई की जांच हो. जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाएगा इसी तरह से सड़क जाम रहेगा."- सुबोध पंडित, तुषार के परिजन

सदन में उठा मामला:बिहार विधानसभा की कार्यवाही में तुषार अपहरण-हत्याकांड का मामला उठा. प्रोफेसर रामबली सिंह ने बिहटा के तुषार अपहरण का मामला उठाया. वहीं सम्राट चौधरी ने सहमति जताई. जेडीयू के नीरज कुमार ने कहा कि पटना पुलिस मामले की स्पीडी ट्रायल कराएगी. न्यायपालिका ऐसी सजा देगी कि वो तिल तिल कर मरेगा. वहीं बीजेपी के नवल किशोर यादव ने कहा कि मृतक के पिता का आवेदन थाने ने नहीं लिया गया, स्पीडी ट्रायल होगा, फांसी चढ़ जायेंगे, ये अलग है. लोग अपने बच्चे को सुरक्षित रखना चाहते हैं. ऐसे अधिकारियों पर उचित कार्रवाई हो. एक मैसेज देना होगा जिससे लगे की सरकार ऐसी घटना पर सख्त है. सदन में जब यह मामला उठा तो इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उपस्थित थे.

Last Updated : Mar 20, 2023, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details