बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले तुषार गांधी- कांग्रेस प्रदेश इकाई के पास हो विस चुनाव की कमान, 'आतंकी' पार्टियों को हराना जरूरी

महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने सदाकत आश्रम में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को एक बार फिर से कार्यकर्ताओं की पार्टी बनाने की जरूरत है.

पटना
पटना

By

Published : Feb 28, 2020, 8:15 AM IST

पटनाः महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी गुरुवार को कन्हैया के नेतृत्व में हुई सीपीआई की संविधान बचाओ रैली में भाग लेने पटना पहुंचे थे. रैली के बाद वो कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे. जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर उनका स्वागत किया. वहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया.

ईटीवी भारत से खास बातचीत
इस मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत में तुषार गांधी ने कहा कि कांग्रेस को चुनाव में बेहतर करने के लिए एक बार फिर से कार्यकर्ताओं की पार्टी होना पड़ेगा. बिहार के चुनाव के लिए उम्मीदवार का चयन दिल्ली के बजाय यहां से होना चाहिए. साथ ही चुनाव की कमान पार्टी के प्रदेश इकाई के हाथ में होनी चाहिए, तभी विरोधियों को चुनौती दी जा सकती है.

सदाकत आश्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते तुषार गांधी

'आतंकी पार्टियों को हराना जरूरी'
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर तुषार गांधी ने कहा कि पार्टी अभी इस स्थिति में नहीं है कि अकेले लड़ सके, लेकिन यह जरूरी है कि गठबंधन में भी सम्मान के साथ रहे, सौदेबाजी करने से कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व के एजेंडे को आगे कर चुनाव लड़ने वाली आतंकी पार्टियों को हराना जरूरी है.

तुषार गांधी ने की ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत

'कन्हैया का साथ दे कांग्रेस'
तुषार गांधी ने कहा कि सीपीआई नेता कन्हैया कुमार सरकार की नीतियों का मुकम्मल तरीके से विरोध कर रहा है. उसे जन समर्थन भी प्राप्त है, कांग्रेस को भी उसका साथ देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details