वैशाली:पूरी दुनिया समेत भारत में ईसाई समुदाय आज धूमधाम से क्रिसमस त्योहार मना रहा है. वहीं, दूसरी ओर आज के दिन भारत के कई राज्यों में तुलसी पूजन दिवस (Tulsi Pujan Day Celebrated In Vaishali ) के रूप में लोग मना रहे हैं. दरअसल, हिंदू धर्म में तुलसी की पूजा होती है और बहुत से लोग इसे अपने घर में भी लगाते हैं. हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले कई लोग हर दिन भी तुलसी के पौधे की पूजा करते हैं.
ये भी पढ़ें : राजधानी पटना में धूमधाम से मनाया गया प्रभु यीशु का जन्मोत्सव
इसी कड़ी में जहां एक ओर क्रिसमस की धूम है. वहीं, इस मौके पर बिहार के वैशाली जिले में महिलाएं तुलसी की पूजा कर अमर सुहाग की कामना कर रही हैं. इस दौरान तुलसी पौधे की भी पूरी आस्था से पूजा की जा रही है. मान्यता है कि बताया गया कि पौष माह के षष्ठी तिथि को हर वर्ष तुलसी जयंती मनाई जाती है. जिसमें ज्यादातर महिलाएं तुलसी पौधे की पूजा अर्चना करती हैं. इस दौरान तुलसी पौधे के हर पत्ते का स्नान कराया जाता है. साथ ही प्रत्येक पत्ते पर चंदन का लेप लगाने की भी परंपरा है. इसके बाद महिलाएं धूप दीप दिखाकर मंगल गीत गाती हैं. महिलाओं का मानना है कि इस दिन पूजा करने से अमर सुहाग की प्राप्ति होती है.
इस संबंध में आचार्य कमलाकांत पांडे ने बताया कि हिंदू धर्म में तुलसी जयंती पर पूजा करने की विशेष परंपरा है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी तुलसी का पौधा बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. तुलसी जयंती पर तुलसी पूजन से धार्मिक लाभ के साथ-साथ औषधीय लाभ भी प्राप्त होता है. तुलसी जयंती के उपलक्ष में लोग तुलसी के पौधे को अपने घर के आस-पास भी अच्छे से सींचते हैं.