पटना: टीटीई आम तौर पर टिकट चेक करते हैं और टिकट नहीं होने पर जुर्माना वसूलते हैं. इस आम काम को भी एक टीटीई ने बेहद खास बना दिया. हम बात कर रहे हैं पटना जक्शन पर तैनात टीटीई शशि कुमार (TTE Shashi Kumar) की, जिन्होंने गजब का काम किया है. चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान शशि कुमार ने बिना टिकट 16,423 यात्रियों को (TTE Shashi Kumar caught Several passengers without ticket) पकड़ा. जिनसे 1 करोड़ 11 लाख 51 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है. इनके कठिन परिश्रम को देखकर रेलवे विभाग भी अचरज में है.
यह भी पढ़ें:DRM ने किया पटना जंक्शन का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
पूर्व मध्य रेलवे में ऐसा करने वाले इकलौते:पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के अंतर्गत पांच मंडल है. जिनमें टिकट चेकिंग स्टाफ के तौर पर सैकड़ों कर्मी काम करते हैं. लेकिन इससे पहले इस तरह का रिकार्ड किसी ने नहीं बनाया है. जानकार बताते हैं कि 1 करोड़ 11 लाख 51 हजार रुपये का जुर्माना वसूलना आसान काम नहीं है. टिकट चेकिंग स्टाफ में यह व्यक्तिगत उच्च स्कोर है. रेलवे के एक अधिकारी का कहना है कि ईस्ट सेंट्रल रेल में भी शशि कुमार ऐसे पहले टीटीई हो सकते हैं, जिन्होंने जुर्माने के तौर पर इतनी बड़ी रकम की वसूली की है.