बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO : बिना टिकट ट्रेन से कर रहा था यात्रा, TTE ने फाईन ने मांगा तो कर दी पिटाई - Danapur Tata Passenger Train

बिहार के पटना में टीटीई को काम करने के दौरान एक पैसेंजर ने खूब पीटा. दानापुर टाटा पैसेंजर ट्रेन में टीटीई विनोद कुमार ने जब पैसेंजर पर फाईन लगाया तो वो भड़क गया. जिसके बाद उसने विनोद कुमार की कॉलर पकड़ कर पिटाई कर दी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

टीटीई से नोकझोक
टीटीई से नोकझोक

By

Published : Sep 8, 2022, 6:46 PM IST

पटना: बिहार में रेलवे के एक टीटीई को अपना फर्ज निभाना महंगा पड़ गया है. पटना जंक्शन पर टीटीई (Patna Junction TTE)विनोद कुमार के साथ मारपीट हुई है. दरसल टीटीई विनोद कुमार दानापुर टाटा पैसेंजर ट्रेन (Danapur Tata Passenger Train) में सफर कर रहे रेल यात्रियों की टिकट चेक कर रहे थें. उसी समय एक यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहा था. विनोद कुमार ने यात्री को फाईन भरने के लिए कहा तो रेल यात्री आग बबूला हो गया. बात आगे बढ़ने के बाद यात्री ने टीटीई की कॉलर खिंच कर पिटाई कर दी.

पढ़ें- ट्रेन में टिकट मांगने पर दारोगा ने पीटा, फूट-फूटकर रोते हुए TTE का Video वायरल

घटना कता वीडियो वायरल: मामला बढ़ता देखआस-पास बैठे यात्रियो ने दोनो को समझा बुझा कर शांत करवाया. घटना के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे प्रसासन ने इसमें सज्ञान लिया है. लेकिन इसे लेकर सभी टीटीई में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी टीटीई की साथ मारपीट की गई हो.

"यह कोई नई घटना नहीं है, अभी कुछ दिन पहले भागलपुर में एक सिनियर टीटीई की बिहार पुलिस के जवान ने पिटाई कर दी थी. हर बार टीटीई को मारपीट और यात्रियों से बात सुननी पड़ती है. लेकिन रेलवे प्रसाशन के तरफ से हमलोगों के सुरक्षा के लिए कभी कोई कदम नहीं उठाया जाता है. कभी-कभी फोर्स मिलती है कभी अकेले करना पड़ता है. उसी दरमियान यात्रियों से नोक-झोंक भी होती है." -टीटीई

पढ़ें:DRM ने किया पटना जंक्शन का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details