दानापुर: बिहार के दानापुर में एक दर्दनाक सड़क हादसेमें साइकिल सवार युवक की मौत (young man Died In Road Accident In Danapur) हो गयी. घटना दानापुर में देर शाम थाना क्षेत्र के लखनीबिगहा सरारी मार्ग के गैस गोदाम के पास की है. मृतक की पहचान शाहपुर के हथियाकांघ के लक्ष्मीचक निवासी स्व चंद्रमा राय के 32 वर्षीय पुत्र बंटी कुमार के रूप की गयी है. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों व मृतक के परिजनों ने लखनीबिगहा सरारी मार्ग को दो घंये जाम कर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें : दानापुर में ATM से कैश लूटने की कोशिश, नाकाम रहने पर बदमाशों ने की तोड़फोड़
परिजनों ने वाहनों को किया क्षतिग्रस्त :घटना के विरोध में स्थानीय आक्रोशित लोगों व मृतक के परिजनों ने लखनीबिगहा सरारी मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. गुस्साये मृतक के परिजनों ने खगौल दानापुर मुख्य मार्ग के डीआरएम चौराहे पर शव को रखकर करीब आधा घंटे तक सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने दो मिनी बस के शीशे तोड़ दिये और कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.