बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज आधी रात से बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन की हड़ताल, 'घेरा डालो, डेरा डालो' का दिया नारा

बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन ने आज से ट्रकों का चक्का जाम कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही है. चालक ट्रक को सड़क किनारे खड़ी कर सरकार की अधिसूचना का विरोध करेंगे.

15 जनवरी से ट्रक हड़ताल
15 जनवरी से ट्रक हड़ताल

By

Published : Jan 13, 2021, 10:00 AM IST

Updated : Jan 15, 2021, 6:06 PM IST

पटना: जिले में बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार ने आश्वासन दिया था कि 1 सप्ताह के अंदर सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा. लेकिन सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गयी है.

15 जनवरी से चक्का जाम
एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि 15 जनवरी की आधी रात से ट्रकों का चक्का जाम कर 'घेरा डालो, डेरा डालो' नारा लगाकर प्रदर्शन किया जाना है.

देखें रिपोर्ट

12 चक्के के ऊपर के सभी ट्रकों को गिट्टी और बालू की धुलाई से प्रतिबंधित किया गया है. इसके साथ ही 14 चक्का के नीचे की गाड़ियों की बॉडी की ऊंचाई 3 फीट या साढ़े तीन फीट तक करने की अनुमति दी गई है.-भानु शेखर सिंह, ट्रक ओनर एसोसिएशन अध्यक्ष

अधिसूचना का किया जाएगा विरोध
भानु शेखर प्रसाद सिंह ने कहा कि एसोसिएशन सरकार के इस निर्णय का पूरे जोर-शोर से विरोध करता है. भानु शेखर ने बताया कि 15 जनवरी की आधी रात से आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बिहार में आने वाले सभी ट्रकों का चक्का जाम कर दिया जाएगा. ट्रक चालक ट्रक को सड़क किनारे खड़ी कर एसोसिएशन सरकार के इस अधिसूचना का विरोध करेगा.

Last Updated : Jan 15, 2021, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details