पटना:राजधानी पटना से सटे फुलवारी शरीफ स्थित एफसीआई गोदाम के बाहर गेट के पास ट्रक संचालकों ने हड़ताल कर दिया है और ट्रक को एसएफसी में चलाने की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि एसएफसी के ट्रांसपोर्टर और डीएम ने पुराने ट्रकों पर रोक लगा दी है. इसी से नाराज ट्रक मालिकों ने एकजुट होकर परिचालन बंद कर दिया है.
पटना: फुलवारी शरीफ एफसीआई गोदाम गेट के पास ट्रक मालिकों की हड़ताल - patna strike incident
फुलवारी शरीफ एफसीआई गोदाम के गेट के पास ट्रक संचालकों ने हड़ताल कर दिया है. पुराने ट्रकों को हटाने के विरोध में ट्रक मालिकों ने एकजुट होकर परिचालन बंद कर दिया है.
डीएम और ट्रांसपोर्टर कर रहे मनमानी
इस मौके पर ट्रक संचालकों ने बताया कि ट्रांसपोर्टरों और एसएफसी के डीएम की मिलीभगत के कारण पुराने ट्रकों पर रोक लगाई गई है. सरकार ने कोई आदेश नहीं जारी किया है. लिहाजा एसएफसी के डीएम और ट्रांसपोर्टर अपनी मनमानी कर रहे हैं ताकि वह अवैध तरीके से ट्रकों का संचालन कर सकें. हालांकि इस मामले में अभी तक एसएफसी डीएम कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
आन्दोलन करने की दी धमकी
पटना फुलवारी शरीफ एफसीआई खाद्यान के चावल, गेंहू ढोने का काम कर रहे पुराने ट्रक को हटा दिया गया हैं. जिसको लेकर ट्रक चालकों ने हड़ताल कर दिया है और चालको में आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं ट्रक चालकों ने बताया कि रोड टैक्स हमलोग देते हैं और अगर हमलोग को काम नहीं मिलता है तो सचिवालय के पास जाम कर आन्दोलन करेंगे.