बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में ट्रक मालिकों ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन के बाद अनलॉक 1 में राज्य सरकार की ओरप से अनुमति मिलने के बाद पटना में ट्रकों और बसों का भी परिचालन शुरू हो गया है. लेकिन पटना के गांधी और जेपी सेतु पर ट्रकों का परिचालन बंद होने से ट्रक एसोसिएशन मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर आक्रोश व्यक्त किया.

पटना
पटना

By

Published : Jun 18, 2020, 9:14 PM IST

पटना:लॉकडाउन का असर देश के सभी वर्गों पर पड़ा है. वहीं इससे ट्रक मालिक भी अछुते नहीं रहे है. दरअसल, गाँधी और जेपी सेतु पर ट्रक का परिचालन ठप होने के बाद ट्रक मालिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार फिर भी मौन है और कुछ नहीं कर रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

लोगों ने सीएम का फूंका पुतला
कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन के बाद अनलॉक 1 में राज्य सरकार की ओरप से अनुमति मिलने के बाद एक बार फिर बाजारो में रौनक बढ़ गई है, तो वही राजधानी पटना में ट्रकों और बसों का भी परिचालन शुरू हो गया है. लेकिन पटना के गांधी और जेपी सेतु पर ट्रकों का परिचालन बंद होने से ट्रक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री और पथ निर्माण मंत्री का पुतला फूंक कर आक्रोश व्यक्त किया.

मुख्यमंत्री का पुतला

सड़क से लेकर सदन तक होगा आंदोलन
आक्रोशित ट्रक एसोसिएशन के लोगों ने कहा कि सरकार की तरफ से अगर जल्द से ट्रकों का परिचालन गांधी सेतु और जेपी सेतु पर नहीं किया गया, तो आगे चक्का जाम कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं, ट्रक मालिकों ने कहा कि सरकार जल्द हमारी मांग पूरी करें नहीं तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details