बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में ट्रक की लूट बाढ़ से हुआ बरामद, ड्राइवर-खलासी को बंधक बनाकर हुई थी लूटपाट - नालंदा क्राइम न्यूज

लूटे गए ट्रक को बाढ़ से पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने जेपीएस सिस्टम से ट्रक को पता कर बरामद कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नालंदा से लूटा गया ट्रक बाढ़ से बरामद
नालंदा से लूटा गया ट्रक बाढ़ से बरामद

By

Published : May 27, 2021, 1:41 PM IST

पटना(बाढ़):नासिक से नालंदाके लिए ट्रक पर प्याज की खेप चला, पर नालंदा के पास ही ट्रक लुटेरों ने ट्रक को लूट लिया. और ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए ड्राइवर और खलासी को बंधक बना लिया. आधा दर्जन की संख्या में ट्रक लुटेरे, ड्राइवर, असिस्टेंट ड्राइवर और खलासी को बंधक बनाते हुए, बिंद थाना क्षेत्र इलाके के सुदूर टाल क्षेत्र में ड्राइवर और खलासी का हाथ पैर और मुंह बांधकर सड़क किनारे फेंक दिया और उनके मोबाइल पैसा और कुछ सामान लूटने के साथ-साथ ट्रक भी लेकर भाग गए.

घटना देर रात की है. जब ट्रक ड्राइवर किसी तरह से अपना हाथ खोलकर गांव के लोगों को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा बिंद थाना की पुलिस को पूरे प्रकरण की सूचना दी गई. बिंद थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, ड्राइवर और खलासी को अपने वाहन में बिठाकर ट्रक का पीछा करना शुरू किया.

ये भी पढ़ें-लूटकांड में पुलिस को सफलता- चालक, खलासी और प्याज लदा ट्रक बरामद

जीपीएस से लूटेरों की चला पता

इस दौरान ट्रक मालिक जीपीएस लोकेशन के आधार पर पुलिस को बताया कि यह वाहन अभी बख्तियारपुर पार कर रही है. नालंदा पुलिस ने बाढ़ थाना की पुलिस को घेराबंदी करने की सूचना दी. इस दौरान ट्रक, बाढ़ के गुलाब बाग चौक के पास पहुंच गया. जीपीएस के माध्यम से ट्रक के सिस्टम को लॉक कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-कैमूर: शराब के नशे में हंगामा करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने ट्रक किया बरामद

वहीं ट्रक का डीजल भी खत्म हो जाने के चलते, लुटेरे सड़क किनारे वाहन को छोड़कर भाग गए. इस दौरान बाढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया. तब तक बिंद थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. बाद में पुलिस ने वाहन लुटेरों की धर-पकड़ के लिए कई स्थानों पर छापेमारी भी शुरू कर दी.

वहीं ट्रक में फ्यूल डालकर ट्रक नालंदा वापस ले जाया गया. ट्रक के ड्राइवर और खलासी को बेरहमी से पिटाई की गई है. जिसके चलते ट्रक ड्राइवर के शरीर पर कई निशान भी पाए गए. पुलिस मामले की तहकीकात और छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details