पटनाःराजधानी पटना के बाईपास थाना क्षेत्र (Bypass Police Station) के पैजावा एनएच-30 के पास अज्ञात अपराधियों ने सड़क किनारे ट्रक पर सवार ड्राइवर (truck driver shot dead in patna) और खलासी को गोली मार दी. जहां ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौतहो गई, वहीं खलासी की स्थिति गंभीर बताई गई है. उसका इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें-बगहा में बच्चे की जान बचाने में गड्ढ़े में घुसी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, दर्जनों घायल
रिश्ते में पिता और पुत्र थे दोनोंः बताया जाता है कि यूपी बरेली स्थित शीश नगर निवासी मोहम्मद रफीक अहमद और नदीम अहमद दोनों रिश्ते में पिता और पुत्र थे. पिता रफीक ड्राइवर और बेटा नदीम खलासी का काम करता था. यह दोनों यूपी से ट्रक लेकर पटना की ओर आ रहे थे. तभी रास्ते में अपराधियों ने इन्हें अपनी गोलियों का निशाना बना दिया. आशंका जताई की जा रही है कि अपराधियों ने लूट के दौरान गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया होगा.
बेटे की स्तिथि गंभीरः वहीं, सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पिता के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पुत्र को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया. मौके पर मौजूद दारोगा वृजनन्द गुप्ता ने बताया कि दोनों व्यक्ति यूपी के बरेली स्तिथ शिशनगर निवासी थे, जो रिश्ते में बाप बेटा हैं. दोनों ड्राइवर और खलासी का काम कर जीवन बसर कर रहे थे. अपराधियों ने गोली मारी है, पिता की मौत हो गई जबकि बेटे की स्तिथि गंभीर है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP