पटना: राजधानी से जदयू विधायक के समर्थकों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. दरअसल, खगड़िया के बेलदौर से जदयू विधायक पन्नालाल पटेल की गाड़ी और ट्रक में टक्कर हुई थी. जिसमें विधायक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिसके बाद विधायक के समर्थकों ने ट्रक चालक और उपचालक को बंदी बनाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी.
वहीं, जब इस मामले की भनक ट्रक ड्राइवर एसोसिएशन को लगी तो एसोसिएशन ने मामले की जानकारी कोतवाली थाने दी. जिसके बाद पुलिस ने विधायक आवास से बंदी ट्रक चालक और उपचालक को मुक्त करवाया.
'रातभर की पिटाई'
इस मामले पर पीड़ित ट्रक ड्राइवर और खलासी ने बताया कि बुधवार को विधायक के गाड़ी में उसके ट्रक से ठोकर लग गई थी. जिसमें विधायक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस घटना के बाद विधायक के समर्थकों ने उन्हें बंदी बना लिया और उसे एक कमरे में बंद कर दिया. विधायक के समर्थकों ने उनकी रातभर पिटाई भी की.
हालांकि, मामले की भनक मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस ने बंदी बनाए ट्रक ड्राइवर और खलासी को छुड़ाकर कर थाने ले गई. मौके पर विधायक आवास से बाहर दर्जनों लोग जमा हो गए. इस दौरान घंटो नारेबाजी जारी रहा.
विधायक ने दी सफाई
मामले पर अपनी सफाई देते हुए जदयू विधायक पन्नालाल पटेल ने बताया कि बुधवार को उनकी गाड़ी और एक ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई थी. उस दौरान वे गाड़ी में नहीं थे. उनके समर्थकों ने ट्रक ड्राइवर और खलासी से नुकसान वसूलने की नीयत से उसे सरकारी आवास लाया था.