बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना AIIMS के पास अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, मौके पर मौत - cyclist died in patna

राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में एक ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया. इस घटना में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा.

पटना में ट्रक ने साईकिल सवार को कुचला
पटना में ट्रक ने साईकिल सवार को कुचला

By

Published : Sep 5, 2021, 6:27 PM IST

पटना:राजधानी पटना (Patna) के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में एम्स (Patna AIIMS) के पास छेदी टोला के समीप एक ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान नौबतपुर के जीतूचक के रहने वाले विजय रविदास के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें:औरंगाबाद में JCB ने तीन को रौंदा, 2 की हुई मौत

इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद फुलवारी विधायक गोपाल रविदास भी मौके पर पहुंचे. जहां पुलिस और विधायक ने लोगों को समझाया.

करीब दो घंटे के जाम के बाद लोगों ने पुलिस और विधायक के आश्वासन पर जाम को खत्म किया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सड़क पर आवागमन चालू करवाया. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:बिहटा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पिता-पुत्र को कुचला, पिता की मौके पर मौत, पुत्र की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details