बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, लोगों ने ट्रक को लगायी आग - Gopalpur Police Station

पटना (Patna) के गोपालपुर थाना अंतर्गत बैरिया में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक को फूंक दिया. काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया.

raw
raw

By

Published : Jul 18, 2021, 1:19 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना (Patna) के गोपालपुर थाना (Gopalpur Police Station) अंतर्गत बैरिया में एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये. बाइक पर 3 लोग सवार थे. इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया. लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. ट्रक धू-धू कर जलने लगा. इससे वहां पर अफरा-तफरी मच गयी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें: कश्मीरी सेब बेचने के नाम पर 37 लाख की जालसाजी, पटना के गांधी मैदान थाने में FIR

इस दुर्घटना के बाद पुलिस फायर बिग्रेड की मदद से ट्रक में लगी आग को बुझाने के प्रयास में जुट गई. साथ ही स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश भी चलती रही. काफी देर बाद लोग शांत हुए. मृत बाइक सवार की पहचान गौरीचक निवासी विभूति कुमार उर्फ करू सिंह के रूप में हुई है. घायल दो युवकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details