पटना: बिहटा में सड़क हादसे में बालू मजदूर की मौत हो गई. पटना के बिहटा थाना इलाके में बिंदौल बालू घाट के पास अनियंत्रित ट्रक ने बालू मजदूर को कुचला. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. तभी आक्रोशित हुए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ेंः Katihar Road Accident: गैरेज बन्द करके घर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत
Road Accident In Patna: बिहटा में बालू लदे ट्रक ने मजदूर को कुचला, मौके पर ही मौत - बिहटा में सड़क हादसे में मजदूर की मौत
राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बालू मजदूर की मौत हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार बताया जाता है कि मजदूर सुबह अपने घर से निकलकर बालू घाट की ओर जा रहा था. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पढे़ं पूरी खबर...
ट्रक ने मजदूर को कुचला: मजदूर हर दिन सुबह अपने घर से निकलकर बिंदौल घाट पर काम करने के लिए जाता था. हर दिन की तरह आज भी बालू घाट पर मजदूरी करने जा रहा था. तभी मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने उसे कुचल दिया और मौके से फरार हो गया. इस हादसे की खबर मिलने के बाद मृतक मजदूर के परिवार में कोहराम मचा है. मृतक मजदूर की पहचान बिंदौल गांव निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ गार्ड साहब के रूप में बताई जा रही है।
जाम हटाकर किया यातायात दुरुस्त: बिहटा थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि 'बिंदौल बालू घाट के पास सड़क हादसे में ट्रक ने एक मजदूर को कुचल दिया जिसके बाद उस मजदूर की मौत हो गई'. वहीं परिजनों और स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को काफी समझा बुझाकर शांत कराया. साथ ही ट्रक को पकड़ने एवं मुआवजा का आश्वासन दिया. तब जाकर तकरीबन तीन घंटे के सड़क जाम को हटाकर यातायात चालू कराया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया. तभी से मामले की छानबीन में जुटी है.