पटना: बाढ़ अनुमंडल के मोकामा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम मनीष कुमार बताया जाता है. वह एक निजी कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर मोकामा में कार्यरत था.
पटना: सुलतानगंज के पास ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर ही हुई मौत - Death of a private company technician in Patna
मृतक के साथी टेक्नीशियन मुन्ना मेहता ने बताया कि वह काम करके वापस घर जा रहा था. तभी मोकामा के तरफ से आ रही ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मृतक मनीष कुमार से साथ करने वाले साथी टेक्नीशियन मुन्ना मेहता ने बताया कि वह काम करके वापस घर जा रहा था. तभी मोकामा के तरफ से आ रही ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद ट्रक ड्राइव गाड़ी लेकर फरार हो गया.
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मोकामा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया और मामले की छानबीन में जुट गई.