बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेपी सेतु पर भारी वाहनों का परिचालन बंद, शाम 7 बजे से ट्रक चालक करेंगे चक्का जाम - पटना का गांधी सेतु

जेपी सेतु पर भारी वाहनों के परिचालन को बंद किए जाने से बिहार ट्रक एसोसिएशन में काफी नाराजगी है. इसी को लेकर बिहार ट्रक चालक एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि शाम 7 बजे से अनिश्चितकाल तक बिहार के सभी ट्रक के चक्के जाम कर दिए जाएंगे.

Truck association strike in bihar
बिहार ट्रक एसोसिएशन

By

Published : Feb 29, 2020, 5:44 PM IST

पटना:गांधी सेतु और राजेंद्र सेतु के जर्जर होने के कारण कुछ दिनों पहले पटना के जेपी सेतु से भारी वाहनों की आवाजाही शुरू की गई थी. कहीं ना कहीं जेपी सेतु के जर्जर हालत को देखकर जेपी सेतु पर भारी वाहनों के परिचालन को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. इसी बात को लेकर बिहार ट्रक एसोसिएशन में काफी नाराजगी है. जेपी सेतु पर भारी वाहनों के परिचालन को बंद किए जाने के खिलाफ बिहार ट्रक चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष पटना बिस्कोमान के डीटीओ कार्यालय पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग और बिहार सरकार ने बेवजह इस पुल पर भारी वाहनों के परिचालन को बंद करने का आदेश जारी किया है. जबकि रेलवे बोर्ड ने इस पुल को ए ग्रेड का सर्टिफिकेट दे रखा है.

देखें ये रिपोर्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखी चिट्ठी
बिहार ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु शेखर प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी एक चिट्ठी लिखी है. लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री की ओर से इस मामले को लेकर कोई पहल नहीं की गई. जिसके बाद आज बिहार ट्रक एसोसिएशन के बैनर तले दर्जनों सदस्य और ट्रक ओनर डीटीओ कार्यालय पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि शनिवार शाम 7 बजे से पूरे बिहार में ट्रक के चक्के जाम होने का ज्ञापन डीटीओ को सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें: पटना: जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर डीएम ने किया गांधी मैदान का निरीक्षण

गांधी सेतु के जीणोद्धार का चल रहा कार्य
भानु शेखर प्रताप सिंह ने कहा है कि जब तक उन लोगों की मांग नहीं मानी जाएगी. तब तक बिहार से गुजरने वाले और बिहार के सड़कों पर मौजूद ट्रकों के चक्के थम जाएंगे. बता दें काफी दिनों से पटना के गांधी सेतु के जीणोद्धार कार्य चल रहा है और 2020 तक इसके पूरे होने की उम्मीद जताई जा रही है. पटना के गांधी सेतु का काम पूरा होने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी.

फिलहाल पूल से भारी वाहनों की आवाजाही नहीं होने के कारण सैकड़ों ट्रक रोजाना पटना के जेपी सेतु से गुजरते हैं. जिस पर रोक लगाने का फरमान जारी किया गया है. इसी के खिलाफ बिहार ट्रक एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि शनिवार शाम 7 बजे से अनिश्चितकाल तक बिहार के सभी ट्रक के चक्के जाम कर दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details