पटना:बिहार में शराबबंदीको सफल बनाने के लिए कई तरह के कानून लाए गए हैं. जिसके पालन को लेकर भी आदेश जारी होते हैं. बावजूद इसके बिहार में शराब की जगह युवक ब्राउन शुगर, चरस, स्मैक और गांजा का नशा करने लगे हैं. ताजा मामला मसौढ़ी का है. थाने से महज कुछ ही दूरी पर अभ्यास मध्य विद्यालय में इन दिनों नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. इससे स्कूल प्रशासन परेशान है. सभी छात्र-छात्राओं ने पुलिस से गुहार लगाई है. पुलिस अंकल नींद से जागे और हमें इन नशेड़ियों से बचाइए.
ये भी पढ़ें: ड्रग विभाग का शिवम मेडिकल पर छापा, एक्सपायरी मेडिसिन के साथ नकली ब्रांड की दवाईयां बरामद
छात्रों ने पुलिस से लगाई गुहार:अभ्यास मध्य विद्यालय इन दिनों नशेड़ियों से पूरा विद्यालय परिवार परेशान हैं. दरअसल विद्यालय परिसर क्षेत्र नशेड़ियों का सेफ जोन बन गया है. इधर-उधर दीवार पर बैठ कर लोग नशा का सेवन करते रहते हैं. वहीं विरोध करने पर शिक्षकों को डराते धमकाते हैं. छात्र-छात्राओं को आते-जाते उन्हें परेशान करते हैं. जिसको लेकर सभी छात्र-छात्राओं ने पुलिस से गुहार लगाई है. पुलिस अंकल नींद से जागे और हमें इन नशेड़ियों से बचाइए. नशा के बाद नशेड़ी छात्रों पर स्कूल की लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार भी करते हैं. स्कूल के सामान को चोरी भी कर रहे हैं.