पटना:पटना जंक्शन के हनुमान मंदिर के पास बने टू व्हीलर पार्किंग एरिया से यात्रियों को टिकट काउंटर तक पहुंचने में परेशानी (Parking Problem At Patna Railway Station) हो रहा है. स्थिति यह है कि टिकट घर के पास ही वाहनों की बेतरतीब पार्किंग की जा रही है. पार्किंग स्टाफ को जहां मन करता है, वहीं वाहनों को पार्क करवा देते है. ऐसे में तय पार्किंग एरिया से अधिक एरिया पर कब्जा हो गया है. यात्रियों के भीड़ बढ़ने पर टिकट घर के गेट तक वाहनों की कतार लग जाती है. जिससे रेल यात्री काफी परेशान हैं.
यह भी पढ़ें: पटना जंक्शन पर 831 बेटिकट यात्री पकड़ाए, वसूली गई 5 लाख से ज्यादा की राशि
जिम्मेदार समस्या को लेकर अनजान: रेलवे प्रशासन और अधिकारी इस मामले को लेकर अभी चुप्पी साधे हुए हैं. लेकिन जब किसी बड़े अधिकारी का दौरा होता है तो पूरे रेलवे स्टेशन को सुसज्जित कर दिया जाता है. बता दें कि हनुमान मंदिर के पीछे टू व्हीलर वाहन पार्किंग के लिए जगह रेलवे विभाग ने मुहैया कराया है. लेकिन निर्धारित जगह से कही ज्यादा एरिया में पार्किंग के लिए कब्जा कर लिया गया है. पार्किंग के तय जगह को लोहे के जंजीर से घेरा गया है. बावजूद इसके जंजीर के बाहर वाहनों की पार्किंग की जा रही है.
यह भी पढ़ेःदानापुर रेल मंडल की नयी पहल, पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर 35 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव का दिया आदेश
कार्रवाई को लेकर मिला आश्वासन:इस मामले को लेकर हमने पटना जंक्शन आरपीएफ प्रभारी सुशील कुमार से फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि महावीर मंदिर के दक्षिण हिस्से में पेड़ के पास से पार्किंग की जगह है. जो पार्किंग एरिया है उसको घेरा गया है. अगर ऐसा है कि पार्किंग एरिया से बाहर वाहन खड़ा किया जा रहा है तो पार्किंग के मैनजर से बात किया जाएगा. जो जगह दिया गया है, उसी में उनको गाड़ी पार्क करवाना होगा. सहरसा जा रहे एक रेल यात्री ने बताया कि पार्किंग कर्मी मनमाने ढंग से बाइक लगवा देते हैं. कभी-कभी यात्री जल्दबाजी में टिकट कटाने आते हैं. ऐसे में बेतरतीब पार्किंग से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
लाउंज जाने का रास्ता हुआ बाधित: पटना जंक्शन के टिकट घर के ठीक सामने यात्रियों के लिए लाउंज बनाया गया है. जिसमें यात्रियों के लिए बैठने और खाने-पीने की व्यवस्था है. लेकिन मनमर्जी पार्किंग से लाउंज तक पहुंचने का रास्ते भी बाधित हो जाता है. मालूम हो कि पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) का पटना सबसे व्यस्तम रेलवे स्टेशन है. प्रतिदिन यहां लाखों की संख्या में यात्री आते हैं. लेकिन यात्री सुविधाओं को लेकर स्टेशन प्रबंधन लापरवाही बरत रहा है. जिसको लेकर रेल यात्री भी सवाल उठाते रहते हैं.