मसौढ़ी:राजधानी से सटे मसौढ़ी में पिछले कई दिनों से सीएनजी वाहनचालकों के बीच परेशानी बढ़ (Trouble among CNG vehicle drivers In Masaurhi) गई है. दरअसल मसौढी फीलिंग स्टेशन पर सीएनजी चलाने वाले वाहन चालकों को समय पर गैस की आपूर्ति नहीं हो रही है लंबी लाइन में लगाकर घंटों गैस लेने को विवश हैं. मसौढ़ी में गैस की आपूर्ति नहीं रहने से सीएनजी वाहन चालकों के बीच परेशानी बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें- पटना में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक बस, बिहार से भूटान के लिए भी उपलब्ध होगी बस सेवा
सीएनजी वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी:सरकार एक तरफ जहां वातावरण संरक्षण और प्रदूषण को रोकने को लेकर सीएनजी वाहनों को बढ़ावा देने को लेकर सीएनजी गैस की शुरुआत की थी, गेल इंडिया कंपनी द्वारा कई जगह पर पेट्रोल पंप के पास सीएनजी गैस फिलिंग स्टेशन मनाया गया था. वहीं मसौढ़ी में गैस की आपूर्ति नहीं रहने से सीएनजी वाहन चालकों के बीच परेशानी इस कदर बढ़ गई है कि प्रत्येक दिन तक घंटो लाइन में लगने के बाद भी गैस नहीं मिल पा रही हैं. वहीं से फीलिंग स्टेशन के वितरक की माने तो आपूर्ति कम होने से गैस नहीं मिल पा रहा है. 3000 kg इसकी क्षमता है लेकिन उसके एवज में महज 1200kg गैस मिल पाती हैं. इसके अलावा यहां से पटना और जहानाबाद से भी सीएनजी गैस लेने के लिए आते हैं यहां पर आपूर्ति बढ़ाने को लेकर लगातार बात की जा रही है.
मसौढ़ी फिलिंग स्टेशन पर सीएनजी गैस चालकों का हंगामा :दरअसल आपूर्ति कम हो जाने के कारण सीएनजी वाहन चालकों के बीच परेशानी बढ़ गई है. चालकों की माने तो घंटो भर इंतजार करना पड़ता है. रविंद्र कुमार, सतेंद्र प्रसाद, मनोहर कुमार ,पप्पू कुमार आदि चालकों ने बताया कि लगातार गैस के लिए यहां पर घंटे भर लाइन लगाना पड़ता है वहीं इसके डीलर की माने तो यहां पर गैस की आपूर्ति कम रहने के कारण परेशानी बढ गई है.
"हमलोग को लगातार गैस के लिए यहां पर घंटे भर लाइन लगाना पड़ता है वहीं इसके डीलर की माने तो यहां पर गैस की आपूर्ति कम रहने के कारण परेशानी बढ गई है.":- मनोहर कुमार, सीएनजी वाहन चालक, मसौढी
यह भी पढ़ें-उत्तर बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, पटना से दरभंगा तक इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत