पटनाः एक तरफ पीएमसीएचको वर्ल्ड क्लास अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है. बड़े-बड़े दावे किये जा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ यहां मरीजों के लिए मुलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं. रविवार को इसकी एक बानगी तब देखने को मिली जब एक महिला ट्रॉली के अभाव में ऑक्सीजन पाइप लगे अपने बच्चे को गोद में लिये जाती दिखी.
ये भी पढ़ेंः दवाओं की किल्लत : PMCH में दवा नहीं है, बाहर की दुकान से खरीद लें
एक्स-रे रूम ले जाने के लिए नहीं मिली ट्रॉली
दरअसल, शिशु वार्ड में एडमिट उस बच्चे को एक्स-रे रूम ले जाना था. लेकिन बच्चे को वहां तक ले जाने के लिए अस्पताल से ट्रॉली उपलब्ध नहीं कराई गई. थक-हारकर मां ने ऑक्सीजन पाइप लगे अपने बच्चे को गोद में उठाकर एक्स-रे रूम तक पहुंचाया. एक व्यक्ति उसके साथ ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर चल रहा था.