पटना:बिहार (Bihar) में अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) के खिलाफ पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद बालू माफियाओं की ओर से अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. पटना (Patna) से सटे बिहटा थाना इलाके में सोन नदी (Son River) में पीले सोने पर कब्जे और वर्चस्व कायम करने को लेकर फौजिया और सिपाही गुट में लगातार संघर्ष होता रहा है.
ये भी पढ़ें:पटना का क्राइम सेंटर है ये इलाका! मुखिया पति के सीने में दागी गोली तो किसान की चाकू गोदकर हत्या
पिछले कई सालों से चल रही वर्चस्व की ये लड़ाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है. शनिवार देर रात बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद के कटेसर निवासी बलम राय के पुत्र मुन्ना कुमार की अपराधियों ने बालू के वर्चस्व को लेकर अमनाबाद सोन बालू घाट पर गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया. हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप है कि नीतेंद्र मुखिया, शत्रुध्न और गांव के सूरज नारायण और किशोर ने अवैध खनन को लेकर गोली मारी है.
इधर घटना की सूचना पर पहुंची बिहटा थाने की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये दानापुर भेज दिया. वहीं इस संबंध में बिहटा पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. पुलिस ने कहा है कि घटना में जो भी अपराधी शामिल होंगे, उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.