बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन, भक्तों ने निकाली शोभा यात्रा - पटना में त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन

शोभा यात्रा में शामिल देवी-देवताओं की झांकियों ने सभी का मन मोह लिया. सभी भक्त शिव भक्ति में लीन दिखे.

patna
पटना में त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन

By

Published : Feb 16, 2020, 9:03 PM IST

पटना: राजधानी के मंगल तालाब इलाके में रविवार को प्रजापति बह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से 84वें त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया. यहां शिव भक्तों ने एक शोभा यात्रा भी निकाली. जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

झांकियों ने मन मोहा
कार्यक्रम के आयोजकों ने पटना सिटी के मंगल तालाब से शोभा यात्रा निकाली. यह शोभा यात्रा विभिन्न इलाकों से होते हुए गाय घाट पहुंची. इसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल रहीं. शोभा यात्रा में देवी-देवताओं की झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया. जिसने सभी का मन मोह लिया.

पटना में त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन

लोगों से की ये अपील
इस मौके पर ब्रह्मकुमारी ने कहा कि परमात्मा संसार मे सृष्टि का निर्माण करते हैं. हर मनुष्य को बुराईयों से दूर रहने को कहते हैं. शोभा यात्रा में देवी-देवताओं की झांकिया के जरिये ईश्वर के बताए मार्गों को अवगत कराया गया है. लोगों से बुराई का रास्ता छोड़कर सत्य के रास्ते पर चलने की अपील की गई है.

शिव की झांकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details