पटनाः मसौढ़ी बुनियाद केंद्र में दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल बांटी (Tricycle Distributed to Disabled persons in Masaudhi) गयी. जिन दिव्यांगों के कमर का निचला हिस्सा काम नहीं कर रहा है उन सभी को ट्राई साइकिल दिया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा एवं प्रखंड प्रमुख सद्दाम हुसैन ने किया. कार्यक्रम में तीन सौ से अधिक दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया, जिसको लेकर दिव्यांगजनों के बीच खुशी का माहौल है. कई लोगों के चेहरे खिल उठे.
यह भी पढ़ें- गया: खनन और भूतत्व विभाग की ओर से 16 दिव्यांगजनों के बीच मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण
धनरूआ प्रखंड के कादिरगंज थाना अंतर्गत दतमई गांव से आई हुई एक 12वीं की छात्रा मोना ने बताया कि स्कूल जाने में कई तरह की समस्या होती थी. ट्राई साइकिल मिल जाने से यह परेशानी दूर हो जाएगी. वहीं कई लोग मजदूरी करने के लिए जाते थे, उन्हें भी सहूलियत मिल गई है. एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से प्रत्येक साल कैंप का आयोजन कर ट्राई साइकिल समेत कई तरह के उपकरण का वितरण किया जाता है. आज मसौढ़ी बुनियाद केंद्र में कैंप लगाकर बांटा जा रहा है.