बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुण्यतिथि पर याद किए गए बिहार के पहले मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण, नेताओं ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि - etv bharat nwes

बिहार के पहले मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि (Tributes To Dr. Krishna Singh) देते हुए राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने अपने ट्वीट में उन्हें बिहार का निर्माता और बिहार के विकास में अविस्मरणीय योगदान देने वाला बताया.

बिहार के पहले मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण
डॉ श्री कृष्ण, बिहार के पहले मुख्यमंत्री

By

Published : Jan 31, 2022, 4:06 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 4:18 PM IST

पटनाःबिहार के पहले मुख्यमंत्री और बिहार केसरी नाम से विख्यात डॉ श्री कृष्ण सिंह की आज पुण्यतिथि (Dr. Krishna Singh Death Anniversary) है. इस मौके पर बिहार के कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत दिग्गज नेताओं ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया.

ये भी पढ़ेंःएक ऐसा CM जिसने कभी भी अपने लिए नहीं मांगा वोट, 15 साल तक रहे बिहार के मुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने श्रीकृष्ण सिंह को याद करते हुए ट्वीट किया. तार किशोर प्रसाद ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अखंड बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री 'बिहार केसरी' बाबू श्री कृष्ण सिंह जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण नमन। इनके कार्यकाल में बिहार के विकास में कई उल्लेखनीय कार्य हुए थे. सामाजिक समरसता और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में श्रीबाबू जी का योगदान अविस्मरणीय है.'

जेडीयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह (MP RCP Singh) ने ट्वीट कर लिखा- 'बिहार के निर्माता, बिहार के विकास में अविस्मरणीय योगदान देने वाले प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह जी 'श्री बाबू' की पुण्यतिथि पर सादर नमन'.

वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी ट्वीट कर डॉ श्री कृष्ण सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया.

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी ट्वीट किया. सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री "बिहार केसरी" श्री कृष्ण सिंह जी की पुण्यथिति पर उन्हें शत शत नमन.'

आरजेडी की पूर्व सांसद मीसा भारती ने डॉ श्री कृष्ण सिंह को ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

पढ़ें: MLC चुनाव में कांग्रेस के साथ नहीं होगा RJD का गठबंधन, तेजस्वी का बड़ा बयान

बता दें कि श्री कृष्ण सिंह की मृत्यू आज ही के दिन 1961 ई. में हुई थी. उनका जन्म 21 अक्टूबर 1887 को हुआ था. वो मुंगेर जिला के रहने वाले थे. उनका जन्म उनके ननिहाल खंडवा में गांव में हुआ था, लेकिन उनका पैतृक गांव शेखपुरा जिला के मौर गांव में था. डॉ श्रीकृष्ण सिंह के माता का मृत्यु उनके बचपन में ही किसी बीमारी के कारण हो गया था.

श्रीकृष्‍ण सिंह 1946 से लेकर 1961 तक बिहार के सीएम रहे. उन्हें आधुनिक बिहार का निर्माता भी कहा जाता है. उन्होंने बिहार के विकास के लिए अनेकों कार्य किया. उन्होंने भूमि सुधार कानून लाकर बिहार से जमींदारी प्रथा को खत्म किया. जमींदारी प्रथा खत्म होने के बाद बिहार आर्थिक और सामाजिक रूप से सुदृढ़ होने लगा.

श्री कृष्ण सिंह के कार्यकाल में बिहार में एशिया का सबसे बड़ा इंजीनइरिंग उद्योग, हैवी इंजीनीयरिंग कॉरपोरेशन, भारत का सबसे बड़ा बोकारो इस्पात प्लांट, देश का पहला खाद कारखाना सिंदरी में, बरौनी रिफाइनरी, बरौनी थर्मल पॉवर प्लांट, पतरातू थर्मल पॉवर प्लांट, मैथन हाइडेल पावर स्टेशन एवं कई अन्य नदी घाटी परियोजनाएं स्थापित की गईं. इसके अलावा डॉ श्रीकृष्ण सिंह ने मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए अपने 10 वर्ष के शासनकाल में अनेकों विकास के कार्य किए. 31 जनवरी 1961 को उनका निधन हो गया था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 31, 2022, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details