पटनाःबिहार के पहले मुख्यमंत्री और बिहार केसरी नाम से विख्यात डॉ श्री कृष्ण सिंह की आज पुण्यतिथि (Dr. Krishna Singh Death Anniversary) है. इस मौके पर बिहार के कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत दिग्गज नेताओं ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया.
ये भी पढ़ेंःएक ऐसा CM जिसने कभी भी अपने लिए नहीं मांगा वोट, 15 साल तक रहे बिहार के मुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने श्रीकृष्ण सिंह को याद करते हुए ट्वीट किया. तार किशोर प्रसाद ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अखंड बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री 'बिहार केसरी' बाबू श्री कृष्ण सिंह जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण नमन। इनके कार्यकाल में बिहार के विकास में कई उल्लेखनीय कार्य हुए थे. सामाजिक समरसता और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में श्रीबाबू जी का योगदान अविस्मरणीय है.'
जेडीयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह (MP RCP Singh) ने ट्वीट कर लिखा- 'बिहार के निर्माता, बिहार के विकास में अविस्मरणीय योगदान देने वाले प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह जी 'श्री बाबू' की पुण्यतिथि पर सादर नमन'.
वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी ट्वीट कर डॉ श्री कृष्ण सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया.
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी ट्वीट किया. सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री "बिहार केसरी" श्री कृष्ण सिंह जी की पुण्यथिति पर उन्हें शत शत नमन.'