पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) पहली बरसी पर याद किए जा रहे हैं. आम और खास सभी रामविलास पासवान को नमन कर रहे हैं. राज्यपाल फागू चौहान (Phagu Chauhan) ने जहां सभा स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी उनको नमन किया.
ये भी पढ़ें-रामविलास की बरखी पर एकजुट हुआ पासवान परिवार, चिराग के बुलावे पर आए पारस
रामविलास पासवान ने राजनीति में अमिट छाप छोड़ी है. सभी दलों के नेताओं ने रामविलास पासवान को नमन किया. पहली बरसी के मौके पर रामविलास पासवान याद किये जा रहे हैं. एस के पुरी स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. बीजेपी, जदयू, राजद समेत तमाम दलों के नेता बड़ी संख्या में श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंच रहे हैं.
राज्यपाल फागू चौहान ने सबसे पहले रामविलास पासवान को पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विज्ञप्ति जारी कर रामविलास पासवान को याद किया. इसके अलावा बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन समेत कई नेताओं ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी. राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
ये भी पढ़ें-रामविलास की बरखी पर पीएम का पत्र, चिट्ठी पढ़ भावुक हुए 'मोदी के हनुमान'
चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि हम तमाम लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हैं. खासकर राज्यपाल फागू चौहान का हम शुक्रिया अदा करते हैं. रामविलास पासवान के प्रति लोगों की जो श्रद्धा है, वो आज भीड़ के रूप में दिखाई दे रही है. मैंने नीतीश कुमार को आमंत्रित करने की कई बार कोशिश की. वो यहां आकर पुष्प अर्पित करते तो बेहतर होता है.
बता दें कि चिराग पासवान ने पिता रामविलास पासवान की बरखी में शामिल होने के लिए बिहार और देश के तमाम बड़े नेताओं को आमंत्रित किया है. वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उन्हें आमंत्रण पत्र देना चाहते थे, लेकिन सीएम से समय नहीं मिला. उन्होंने बिहार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी आमंत्रित किया है.