पटना: CPI-ML के बिहार के पूर्व राज्य सचिव रामजतन शर्मा का निधन पर पटना के छज्जू बाग स्थित भाकपा माले विधायक दल कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता व विधायक मौजूद रहे. साथ ही महागठबंधन के विभिन्न घटक दलों के नेता भी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें:MLC टुन्ना पांडेय को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर, कांग्रेस ने कहा- यहां जनता के बीच रखें अपनी बात
हृदयाघात से निधन
माले के पूर्व राज्य सचिव रामजतन शर्मा का हृदयाघात से निधन हो गया. भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि रामजतन शर्मा का निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. वे बेहद ही सहनशील और शांत स्वभाव के नेता थे. शुरुआती दिनों से ही पार्टी से उनका काफी अधिक लगाव था.
स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बदतर
रामजतन शर्मा पहले एक मार्क्सवादी शिक्षक थे. उन्होंने कई पीढ़ियों को सामाजिक राजनीतिक बदलाव के आंदोलन के लिए तैयार किया. हमेशा हंसमुख, विचारों के प्रति श्रद्धा और काम के प्रति कर्मठता का उनका गुण हमेशा प्रेरणा देने का काम करेगा.
दीपांकर भट्टाचार्य ने बताया कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी बदतर हो गई है कि जहानाबाद जिला अस्पताल में ईसीजी की व्यवस्था नहीं है. जिस कारण सही समय पर उनका इलाज प्रारंभ नहीं हो सका.