बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: समाजसेवी पंचम महतो की मनाई गई पुण्यतिथि, सांसद रामकृपाल यादव ने दी श्रद्धांजलि - नौबतपुर के रहने वाले पंचम महतो

पंचम महतो की 7वीं पुण्यतिथि पर पहुंचे पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सांसद ने कहा कि पंचम महतो एक बेहतर समाजसेवी थे.

समाजसेवी की मनाई गई पुण्यतिथि

By

Published : Sep 19, 2019, 12:53 PM IST

पटना: जिले में शहादत कमिटी की ओर से समाजसेवी पंचम महतो की पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर अमर शहीद शहादत कमिटी की ओर से शहादत दिवस समारोह का अयोजन किया गया. इसमें शामिल लोगों ने पंचम महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

समाजसेवी की मनाई गई पुण्यतिथि

नौबतपुर के रहने वाले पंचम महतो एक जाने माने समाजसेवी थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र के लिए काफी काम किया.

श्रद्धांजलि देती पंचम महतो की पत्नी

निचले स्तर के लोगों के लिए किया काम
पंचम महतो की 7वीं पुण्यतिथि पर पहुंचे पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनके परिजनों से मुलाकात की. सांसद ने कहा कि पंचम महतो एक बेहतर समाजसेवी थे. उन्होंने समाज के सबसे निचले स्तर के लोगों के लिए बहुत काम किया था. यही वजह है कि उस समय ये कई लोगों की आंखों में खटकते थे. उन्होंने कहा कि उनकी पुण्यतिथि पर हम सब उन्हें नमन करते हैं.

पुण्यतिथि में शामिल स्थानीय

हर साल मनाते हैं पुण्यतिथि
आपको बता दें कि 2012 में गुरुवार के दिन पंचम महतो की सीतामढ़ी में शव बरामद किया गया था. परिजनों ने आरोप लगाया था कि राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें जहर देकर मार दिया गया है. उनकी मृत्यु के बाद नौबतपुर में काफी बवाल भी हुआ था. 2012 के बाद से हर साल नौबतपुर के लोग पंचम महतो की पुण्यतिथि पर शहादत दिवस मनाते हैं और उन्हें याद करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details