बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LJP कार्यालय में मनाई गई कर्पूरी जयंती, बोले नेता- जननायक के आदर्श पर चल रही है पार्टी

एलजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनकी पार्टी कर्पूरी ठाकुर के आदर्श पर चलने वाली पार्टी है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान गरीबों के हक की लड़ाई हमेशा से लड़ते रहे हैं.

patna
जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती

By

Published : Jan 24, 2020, 10:08 PM IST

पटनाः राजधानी पटना में पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने की होड़ तमाम सियासी पार्टियों में देखने को मिली. कांग्रेस को छोड़कर सभी पार्टियों ने शुक्रवार को पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को नमन किया. इस मौके पर जमकर सियासत भी हुई. वहीं, एलजेपी प्रदेश कार्यालय में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की तरफ से जयंती समारोह का आयोजन किया गया.

इस मौके पर पूर्व सीएम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई. अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पारस नाथ गुप्ता ने कर्पूरी ठाकुर को अतिपिछड़ा और गरीबों का मसीहा बताया. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम ने गरीबों को हक दिलाया. जननायक की ही देन है कि बिहार में अतिपिछड़ों को उनका वास्तविक हक मिल पाया.

एलजेपी नेता पारस नाथ गुप्ता

'गरीबों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं पासवान'
वहीं, एलजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनकी पार्टी कर्पूरी ठाकुर के आदर्श पर चलने वाली पार्टी है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान गरीबों के हक की लड़ाई हमेशा से लड़ते रहे हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

अतिपिछड़ा हितैषी बनने की लगी होड़
बता दें कि शुक्रवार को सभी पार्टियों ने कर्पूरी ठाकुर के आदर्श पर चलने का संकल्प भी लिया. बीजेपी ने 2015 विधानसभा का हवाला देते हुए कहा कि उसने सर्वाधिक उम्मीदवार इसी वर्ग को दिया. वहीं, महागठबंधन में आरजेडी ने भी जयंती समारोह मनाया. जबकि रालोसपा ने शिक्षा सुधार को लेकर मानव कतार बनाकर पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details