नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के निधन के बाद राजनीतिक गलियारा शोकाकुल हो गया. वहीं, दिल्ली के द्वारका स्थित आवास पर उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धापुष्प अर्पित करने कई बडे़ नेता पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन, प्रभात झा, कांग्रेस नेता गुलामनवी आजाद, शक्ति सिंह, सकील अहमद उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
सोमवार को दिल्ली के द्वारका सेक्टर-4 स्थित नीलांचल अपार्टमेंट के फ्लेट नम्बर-402 में बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री रहे जगन्नाथ मिश्रा का निधन हो गया. वहीं, उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन उनके पार्थिव शरीर को देखते ही भावुक नजर आए.
प्रतिक्रिया देते बीजेपी और कांग्रेस नेता उन्होंने कहा कि वो सबसे बड़े नेता थे. मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने बिहार के लिए बहुत काम किया. वो बिहार के लोगों के दिलों पर राज करते थे. बिहार के लोग भी उनसे बहुत प्यार करते थे. व्यक्तिगत रूप से मेरे उनसे बहुत अच्छे संबंध थे. बिहार के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वो मेरे जिले के हैं. पूरा मिथिला और बिहार दुखी है.
'मेरे लिए टिफिन लाते थे जगन्नाथ'
शाहनवाज ने उनके साथ बिताए लम्हों को याद करते हुए बताया कि हम लोग जब कैंपेन में जाते थे, तो डॉक्टर साहब टिफिन लाते थे. उसमें ठेकुआ बहुत अच्छा बनकर आते थे. इस बाबत वो मुझे घर पर इनवाइट कर, मेरे लिए स्पेशल ठेकुआ बनवाते थे. उनके साथ मेरी कई यादें जुड़ी हैं.
शाहनवाज हुसैन, बीजेपी नेता - 'टीवी डिबेट पर देखते ही मुझे फोन कर कहते थे और कहते थे कि तुम की शालीनता से बात करते हो ये अच्छा है. इसपर मैं कहता था कि कोई मिथिला का ही व्यक्ति ऐसे बात करता है क्योंकि ये हमारी संस्कृति है.' - शाहनवाज हुसैन, बीजेपी नेता
- 'एक युग का अंत हुआ है. हम सभी को उनसे सीख लेनी चाहिए. बिहार की राजनीति का बहुत बड़ा व्यक्ति, जिन्होंने मिथिलांचल से राजनीति की शुरूआत की. उन्होंने वहां कांग्रेस का पैठ बैठाई. मिथिला ने मिथिला पुत्र खोया है'- प्रभात झा, भाजपा नेता
गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस नेता - आज देश ने और बिहार ने बहुत बड़ा नेता खो दिया. मैं उन्हें चार दशकों से जानता था, जब हम यूथ कांग्रेस में थे. वो ऊंची जाति के थे लेकिन वो सभी के लिए काम करते थे. मैं अल्लाह से, ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं- गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस नेता
- डॉक्टर साहब ने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. वो हमेशा बिहार के विकास के बारे में सोचते थे. उन्होंने पिछली बार मुझे अपनी लिखी हुई किताब 'बढ़कर रहेगा बिहार' दी थी. इसी से उनकी सोच का पता चलता है. सभी मर्माहत हैं.- सकील अहमद, कांग्रेस नेता
शक्ति सिंह, कांग्रेस नेता - बहुत कद्दावर नेता. बिहार को बनाने में उन्होंने जो योगदान दिया है उसे हम कभी भुला नहीं पाएंगे. मैं कांग्रेस पार्टी की ओर से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने आया हूं. उनके विजन को हम याद रखेंगे- शक्ति सिंह, कांग्रेस नेता
कल पटना आएगा पार्थिव शरीर
डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा के बेटे राजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल उनका पार्थिव शरीर पटना लाया जाएगा. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.