पटना:सोमवार को पीएमसीएच के पूर्व अधीक्षक रहे मशहूर स्किन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमरकांत झा अमर का निधन हो गया. डॉक्टर अमरकांत झा बिहार आईएमए के प्रेसिडेंट थे और उनके निधन से पूरा चिकित्सा जगत मर्माहत है. वहीं, पीएमसीएच के राजेंद्र सर्जिकल वार्ड के ऑडिटोरियम में उनके लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
इस श्रद्धांजलि सभा में पीएमसीएच के कई वर्तमान और भूत पूर्व चिकित्सक शामिल हुए. इस मौके पर डॉ. अमरकांत झा अमर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. साथ ही सभी ने डॉक्टरों ने उनके स्किन चिकित्सा के क्षेत्र में दिए गए योगदान का उल्लेख किया.
चिकित्सा जगत के लिए अपूर्णीय क्षति
पीएमसीएच के पूर्व अधीक्षक और पूर्व आईएमए के स्टेट प्रेसिडेंट डॉ. विमल कारक ने श्रद्धांजलि सभा के बाद कहा कि डॉ. अमरकांत झा अमर का निधन प्रदेश के चिकित्सा जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. उन्होंने कहा कि इसी साल 23 जनवरी को उन्होंने देवघर में डॉक्टर अमरकांत झा अमर को आईएमए का स्टेट प्रेसिडेंट का चार्ज सौंपा था. इस साल 27 से 29 दिसंबर तक होने वाले आईएमए के नेशनल कॉन्फ्रेंस में 5 डॉक्टरों की टीम में अमरकांत झा भी शामिल थे. इस कॉन्फ्रेंस में उनका अहम रोल था. वो इस कॉन्फ्रेंस के सफल आयोजन के लिए लगातार काम कर रहे थे.