पटनाः बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई गई. जहां उपस्थित बीजेपी नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि (Tribute Pandit Deendayal Upadhyay) दी. मौके पर मौजूद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP Leader Sanjay Jaiswal) ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय आज भी बीजेपी कार्यकर्ताओं के दिलों में हैं. साथ ही उन्होंने हिजाब मामले पर बोलते हुए कहा कि जान बूझकर बच्चों को भड़काया जा रहा है. इसको लेकर जो लोग राजनीति कर रहे हैं, वह गलत है.
ये भी पढ़ें-बीजेपी MLC का दावा- बिहार में एनडीए एकजुट, कुछ मुद्दों पर हमारी विचारधारा में भिन्नता
हिजाब मामले को लेकर बीजेपी नेता ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह हिजाब का मामला विद्यालयों तक जा पहुंचा है, इससे साफ जाहिर है कि इस पर कई संगठन राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल का ड्रेस अलग होता है और वह ना जाति देखता है, ना धर्म देखता है. हम लोग भी जब पढ़ाई करते थे, स्कूल का अपना ड्रेस होता था. पठन-पाठन में इस तरह की राजनीति उचित नहीं है.
ये भी पढ़ेंःमुंगेर के लोगों का 20 वर्षों का सपना हो रहा पूरा, अब बस कुछ घंटों का इंतजार
उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भी बीजेपी नेता ने बड़ा बयान दिया और साफ-साफ कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान हुआ है, जिस तरह से रुझान सामने आएं हैं, उससे स्पष्ट है कि 300 से ज्यादा सीट पर भारतीय जनता पार्टी वहां जीत हासिल करेगी. फिर से यूपी के मुख्यमंत्री योगी ही बनेंगे.