पटना:बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में शनिवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल की अध्यक्षता में भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ. प्रणव मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.
इसके साथ ही शिक्षाविद स्वर्गीय सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर कांग्रेस नेताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान बिहार में शिक्षकों की मांग समान काम के बदले समान वेतन को लेकर शक्ति सिंह गोहिल ने कहा की हमारी सरकार बनेगी तो हम शिक्षकों की सभी मांगों को पूरा करेंगे.
शिक्षाविद सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करते कांग्रेस नेता बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि भारत रत्न प्रणब मुखर्जी ने देश के राष्ट्रपति, यूनियन मिनिस्टर और खास करके हमारे कांग्रेस पार्टी के पथप्रदर्शक के तौर पर बहुत अच्छा काम किया है. प्रणब मुखर्जी देश के स्वर्णिम अध्याय स्वरुप हैं. वहीं आज शिक्षक दिवस होने के नाते कांग्रेस सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भी याद कर रही है. इन दोनों महानुभावों को बिहार कांग्रेस कमेटी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दे रही है.
'शिक्षकों पर हो रहा अत्याचार'
मौके पर बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि जिस सरकार में शिक्षकों पर अत्याचार हो रहा हो, उन पर लाठियां चलाई जा रही हो. उस सरकार से हम अपने बच्चों के भविष्य के बारे में क्या उम्मीद कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों का भविष्य खराब करवाने पर जदयू और भाजपा की सरकार तुली हुई है.
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल 'शिक्षकों को अधिकार मुहैया कराएगी कांग्रेस'
शिक्षकों के समान कार्य-समान वेतन को लेकर कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि हमारे संविधान में ही सभी को समान काम के बदले समान वेतन दिए जाने की बात कही गई है. इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार शिक्षकों की सारी उचित शर्तों को मान ले. वहीं फिर भी यदि सरकार शिक्षकों की बात नहीं मानती है, तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही शिक्षकों को उनके सभी अधिकार मुहैया कराए जाएंगे.