बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दीप जलाकर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, भारत बुलंद का लगाया नारा - पटना समाचार

जिले में कंगनघाट पर ‘एक दीप शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मातृभूमि की रक्षा में शहीद जवानों के प्रति महाकाल युवा संगठन ने 1100 दीप जलाकर श्रद्धांजलि दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सेना है तो हम सभी है.

tribute paid to martyr by lighting a lamp
शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Nov 13, 2020, 8:23 AM IST

पटना: जिले में दीपावली के पूर्व संध्या पर देश के वीर शहीदों को याद करते महाकाल युवा के सदस्यों ने 1100 दीपों से भारत का मानचित्र बनाया. इस दौरान जय हिंद-जय भारत का बुलन्द नारा लगाया गया.

शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन
महाकाल युवा संगठन ने झाऊगंज स्तिथ कंगनघाट पर ‘एक दीप शहीदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित की गई. यहा भारत भूमि की रक्षा करते हुए अपने सर्वोच्च कुर्बानी देकर भारत माता की रक्षा करने वाले अमर जवान को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत 1100 दीपों से भारत का नक्शा बनाकर की गई.

शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

जवानों का बढ़ाया हौसला
महाकाल संगठन की ओर से शहीद जवानों के प्रति श्रधांजलि दी गई और जय हिंद-जय भारत का नारा बुलंद करते हुए जवानों को हौसला बढ़ाया. इसके साथ ही कहा कि देश के सम्मान में अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिये डटे सैनिको के प्रति आभार प्रकट करता हूं. इसके साथ ही उन्होंने जवानों के प्रयास और सच्ची सेवा को देख स्लेयूट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details