पटना: देशभर में 30 जनवरी कोराष्ट्रपिता महात्मा गांधीको याद किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को मसौढ़ी के गांधी मैदान में बापू का शहादत दिवस मनाया गया. जहां पर सैकडों की संख्या में इक्टठा होकर लोगों ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद लोगों ने बापू के भजन को गाया और उनके आदर्शों और संकल्पों को आत्मसात करने का संकल्प लिया.
बापू का शहादत दिवस
मसौढ़ी गांधी मैदान स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए सभी लोगों ने संकल्प लिया कि आज पूरा देश बापू के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही कुछ आगे बढ़ा जा सकता है. ऐसे में खासकर युवा वर्गों को आज के तारीख में महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर संकल्प लेने की जरूरत है. इसके साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलकर उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए.