बिहार

bihar

महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि, गांधी मैदान में दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Jan 30, 2021, 12:36 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 1:06 PM IST

मसौढ़ी गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज शहादत दिवस पर शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान सैकडों की संख्या में इक्टठा होकर लोगों ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

पटना: देशभर में 30 जनवरी कोराष्ट्रपिता महात्मा गांधीको याद किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को मसौढ़ी के गांधी मैदान में बापू का शहादत दिवस मनाया गया. जहां पर सैकडों की संख्या में इक्टठा होकर लोगों ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद लोगों ने बापू के भजन को गाया और उनके आदर्शों और संकल्पों को आत्मसात करने का संकल्प लिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बापू का शहादत दिवस
मसौढ़ी गांधी मैदान स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए सभी लोगों ने संकल्प लिया कि आज पूरा देश बापू के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही कुछ आगे बढ़ा जा सकता है. ऐसे में खासकर युवा वर्गों को आज के तारीख में महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर संकल्प लेने की जरूरत है. इसके साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलकर उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया: डिप्टी सीएम ने किया राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की क्षेत्रीय कार्यालय का शिलान्यास

आदर्श को संकल्प के रुप में लेने की जरूरत
सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रमणि देवी और अरफराज साहिल ने कहा कि बापू की शहादत पर हम सभी को एकजुट होकर उनके आदर्श को संकल्प के रुप में लेने की जरूरत है. बापू एक महान विचारधारा हैं उनके आदर्श पूरे देशभर में लोग मान रहे हैं. खासकर युवाओं को भी उनके आदर्श को मानना चाहिए.

Last Updated : Jan 30, 2021, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details