पटना: नक्सली हमले में 20 वर्ष पूर्व शहीद (Martyr in Naxalite Attack) हुए धनरूआ थानाध्यक्ष रहे सुभाष कुमार सुमन (Subhash Kumar Suman) की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम धनरूआ थाना (Dhanrua Police Station) परिसर में आयोजित किया गया. इस मौके पर शहीद हुए थानाध्यक्ष की पत्नी, एएसपी वैभव शर्मा समेत कई थानों के थानाध्यक्ष, मसौढ़ी सर्किल इंस्पेक्टर मौजूद रहे. सभी लोगों ने शहीद सुभाष कुमार सुमन को याद कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
ये भी पढ़ें- शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस संस्मरण दिवस, जानें क्या है वीरों का इतिहास
बता दें कि 2001 में तत्कालीन थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सुमन को दतमई गांव में नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर आनन-फानन में वह पुलिस बल लेकर नक्सलियों को पकड़ने के लिए निकल पड़े, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि नक्सलियों का द्वारा जाल बिछाया गया था. पूरी प्लानिंग के तहत नक्सलियों ने दतमई पुलिया पर डायनामाइट लगाया था. ताकि पुलिस की गाड़ी आते ही ब्लास्ट हो जाये.