पटना:जम्मू कश्मीर के बारामूला में शहीद हुए बिहार के जवान का पार्थिव शरीर मंगलवार को पटना एयरपोर्ट लाया गया. जहां बिहार सरकार के विज्ञान और प्राद्यौगिकी मंत्री जय कुमार सिंह, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
बारामुला में शहीद हुए बिहार के दो सपूतों का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना, एयरपोर्ट पर दी गई श्रद्धांजलि
बारामुला में शहीद हुए जवानों का पार्थिव शरीर मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचा. जहां शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा और तेजस्वी यादव समेत अन्य नेता ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
वीर जवानों को सलाम
जय कुमार सिंह ने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम उनके परिजन के साथ हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसे वीर जवानों को हम सलाम करते हैं. हम भारत सरकार से शुरू से ही यह मांग करते रहे हैं कि बॉर्डर पर जितने भी मिलिटेंट्स हैं, सभी को शहीद का दर्जा दिया जाए. लेकिन अभी तक भारत सरकार ने ऐसा नहीं किया है.
रोजगार की करें व्यवस्था
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बात को दोहराते हैं और मांग करते हैं कि सेना पर जितने भी मिलिटेंट्स हैं, सभी को शहीद का दर्जा दिया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार को उनके परिजन के रोजगार की भी व्यवस्था करनी चाहिए.