पटना:आज पुलवामा आतंकी हमले की तीसरी बरसी (Pulwama Terror Attack Third Anniversary) है. इस दिन सीआरपीएफ जवानों के बलिदान को पूरा देश याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. ऐसे में मसौढ़ी के लाल शहीद संजय सिन्हा के पैतृक आवास पर सभी पुलिस पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता ने एक शोक सभा आयोजित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
यह भी पढ़ें -पुलवामा आतंकी हमले की तीसरी बरसी: शहीद हुए थे बिहार के दो लाल, जानिए देशभक्तों के गौरवगाथा की कहानी
बता दें कि पुलवामा अटैक 2019 को 14 फरवरी के दिन हुआ था. पुलवामा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला (Pulwama Attack 2019) किया था. इस हमले में सुरक्षा बलों को ले जा रही एक बस में IED लदी गाड़ी से टक्कर मारी गई थी. आतंकियों के इस कायराना करतूत में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसमें बिहार के 2 जवान, भागलपुर के जवान रतन कुमार ठाकुर और मसौढ़ी के जवान संजय सिन्हा भी शामिल थे. ऐसे में पटना के मसौढ़ी स्थित शहीद संजय सिन्हा के पैतृक आवास पर आज पुलवामा अटैक की तीसरी बरसी पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.