पटना:पुलवामा अटैक के दूसरी बरसी पर पूरा देश उन सभी वीर सपूतों को याद कर रहा है और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. ऐसे में मसौढ़ी के लाल शहीद संजय सिन्हा के पैतृक आवास पर सभी पुलिस पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता ने एक शोक सभा आयोजित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़ें: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में खोले जाएंगे तीन नए विश्वविद्यालय
सिस्टम पर सवाल
डीएसपी सोनू कुमार राय ने कहा कि ऐसे कम ही वीर हैं. जो देश की राह पर निछावर होते हैं. वहीं उनके पुत्र ने सिस्टम पर सवाल उठाया है कि शहीद के नाम पर अभी तक सरकारी रूप से ना तो स्मारक बना है और ना ही सड़क बनी है. जो पिछले 2 साल से सरकार द्वारा घोषणा होने के बावजूद भी अभी तक नहीं बन पाई है.
ये भी पढ़ें:तेज प्रताप का वैक्सीन पर सवाल, स्वास्थ्य विभाग का जवाब- पूरी तरह सुरक्षित
कई अधिकारी रहे मौजूद
मसौढ़ी के लाल शहीद संजय सिन्हा के पैतृक आवास तारेगना मठ पर आज सभी पुलिसकर्मी, पदाधिकारी, समाजिक कार्यकर्ताओं संगठन के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर डीएसपी सोनू कुमार राय, अंचल निरीक्षक, थानाध्यक्ष रंजीत रजक, दीपक कुमार, अभिमन्यु पटेल, गोल्डी पटेल समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे.