पटना: दीघा- एम्स एलिवेटेड रोड और कोईलवर ब्रिज का ट्रायल शुरू चुका है. अब जल्द ही गाड़ियां फर्राटा भरेंगी. बताया जा रहा है कि चुनाव के कराण इसका उद्धाटन नहीं हो सका था. लेकिन अब चुनाव के बाद महज 15 दिनों में जनता को इसे समर्पित कर दिया जाएगा. माना जा रहा है कि एलिवेटेड रोड शुरू होने से पटनावासियों को जाम से थोड़ी राहत मिलेगी.
दीघा-एम्स एलिवेटेड और कोईलवर ब्रिज का ट्रायल
दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड देश के सबसे लंबे एलिवेटेड रोड में से एक है और यह बनकर पूरी तरह तैयार है. 15 दिनों में इसका विधिवत उद्धाटन किया जाएगा. फिलहाल दीघा-एम्स एलिवेटेड और कोईलवर ब्रिज का ट्रायल चल रहा है.
दीघा एम्स एलिवेटेड और कोईलवर ब्रिज का ट्रायल शुरु राजधानीवासियों को मिलेगी जाम से राहत
कोईलवर के सिक्स लेन पुल में से 3 प्लेन बनकर तैयार हो गया है. विभाग ने इस पर ट्रायल शुरू कर दिया है. जेपी सेतु से आनेवाले वाहन अब सीधे एम्स तक जा सकते हैं. 9 सितंबर 2013 को दीघा एम्स एलिवेटेड का निर्माण कार्य शुरू हुआ था और 2017 में इसे बनकर तैयार होना था. 1777 करोड़ की राशि खर्च होने का अनुमान उस समय लगाया गया था, लेकिन बाद में कार्य अवधि विस्तार 31 अगस्त 2019 तक किया गया और इसकी राशि बढ़कर 3160 करोड़ हो गई.
लोगों को जाम की समस्या से मिलेगी राहत पदभार ग्रहण करते ही मंगल पांडे ने की घोषणा
पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडे ने कार्यभार संभालते ही कहा कि 15 दिनों में मुख्यमंत्री से समय लेकर इसे शुरू कर दिया जाएगा. ताकि लोगों को जाम की समस्याओं से जूझना ना पड़े. 21.5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड लंबे इंतजार के बाद अब शुरू होने जा रहा है.