बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BCCI द्वारा आयोजित सीनियर महिला ट्रॉफी के लिए पटना में शुरू हुआ ट्रायल - मोइनुल हक स्टेडियम

बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली आगामी सीनियर महिला ट्रॉफी में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली सीनियर महिला टीम का गठन किया जाएगा. इसके लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने खिलाड़ियों का ट्रायल शुरू कर दिया है.

Moinul Haque Stadium
Moinul Haque Stadium

By

Published : Feb 17, 2021, 7:28 PM IST

पटना: लंबे समय के बाद बिहार में अब खेलकूद की गतिविधियां काफी बढ़ गई है. बिहार में घरेलू से लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबले शुरू हो गए हैं. बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली आगामी सीनियर महिला ट्रॉफी में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली सीनियर महिला टीम का गठन किया जाएगा. इसके लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने खिलाड़ियों का ट्रायल शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें:-Bihar Board Exam: नकल के लिए बदनाम बिहार में सख्ती! 2015 की 'डर्टी पिक्चर' भूल तो नहीं गए

कई जिलों के खिलाड़ी ट्रायल में हुए शामिल
इस ट्रायल में बिहार के औरंगाबाद, कैमूर, बक्सर, रोहतास, आरा, भागलपुर, मुंगेर, बांका, लखीसराय, वैशाली, अरवल, जहानाबाद, सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और पटना सहित विभिन्न जिलों से खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. बिहार क्रिकेट संघ द्वारा राजस्थानी पटना स्थित मोइनुल हक स्टेडियम में दो दिवसीय ट्रायल के लिए पहले दिन 75 सीनियर महिला खिलाड़ियों ने अपना ट्रायल दिया. वहीं बुधवार को भी कुल 75 सीनियर महिला खिलाड़ी ट्रायल के लिए शामिल हुए.

'आगामी 20 से 21 फरवरी के बीच बीसीसीआई द्वारा सीनियर महिला ट्रॉफी की घोषणा हो सकती है. इसको लेकर बिहार क्रिकेट टीम को तैयार किया जा रहा है और ट्रायल भी चल रहा है. इनमें से कुल 22 महिला खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. इसके बाद आगामी 19 फरवरी से पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में ही बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम अपना प्रैक्टिस मैच खेलेगी. वहीं बीसीसीआई द्वारा सीनियर महिला ट्रॉफी की घोषणा होते ही टीम वहां के लिए रवाना हो जाएगी.' -कुमार अरविंद,ज्वाइंट सेक्रेटरी, बीसीए.

यह भी पढ़ें:-RJD में बड़े 'भूकंप' के आसार! सुशील मोदी का दावा- घुटन महसूस कर रहे कई विधायक

खिलाड़ियों में काफी उत्साह
कुमार अरविंद ने बताया कि खिलाड़ियों में इस बार काफी उत्साह है और सभी खिलाड़ी मैदान पर खूब पसीना बहा रहे हैं. पिछली बार के मुकाबले इस बार हमारी टीम काफी बेहतर प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details