पटना: अगर पति सालों से विदेश में रह रहा है, तब भी पत्नी बच्चे पैदा कर सकती हैं. ये सब आईवीएफ तकनीक (IVF Technique) से मुमकिन हो पाया है. बिहार के काफी संख्या में ऐसे युवक हैं जो 3-4 सालों से विदेश में है और अपना सीमन प्रिजर्व करा कर चले गए हैं. ऐसे युवकों की पत्नियां आईवीएफ तकनीक के माध्यम से समय-समय पर अपने पार्टनर के सीमन से प्रेग्नेंट हो रही हैं और बच्चे पैदा कर रही हैं. इतना ही नहीं अब प्रदेश की महिलाओं में भी अपने फर्टिलाइल ओवम को प्रिजर्व कराने का ट्रेंड बढ़ गया है. ताकि, आगे चलकर जब शरीर की फर्टिलिटी कम हो जाए तो उस फर्टाइल ओवम को उपयोग कर गर्भधारण कर सकें.
ये भी पढ़ें-घर में किलकारी को तरसते हैं तो IGIMS में आइये, जल्द बनेंगे माता-पिता
सीमन को प्रिजर्व कराने का बढ़ा ट्रेंड: पटना के राजा बाजार स्थित एक आईवीएफ सेंटर के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर दयानिधि कुमार ने बताया कि प्रदेश में पुरुषों में अपने सीमन को प्रिजर्व कराने का ट्रेंड बढ़ा है. इसके साथ ही महिलाओं में भी अपने ओवम को प्रिजर्व कराने का ट्रेंड बढ़ गया है. महिलाओं का जहां एक बार में तीन ओवम/अंडाणु रिजर्व किया जाता है और इसके लिए ₹7500 सालाना चार्ज किया जाता है. वहीं, पुरुषों के स्पर्म प्रिजर्वेशन का चार्ज ₹5000 सालाना है.
डॉक्टर भी दे रहे प्रिजर्व करने की सलाह: डॉक्टर दयानिधि कुमार ने बताया कि जो यंग एज के कैंसर पेशेंट होते हैं. उन्हें कीमोथेरेपी के पहले डॉक्टर एडवाइस देते हैं कि अपने सीमन को प्रिजर्व करा लें. ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि कीमोथेरेपी के बाद स्पर्म की फर्टिलिटी कम हो जाती है और पुरुष का सीमेन कई बार बच्चा पैदा करने लायक नहीं रहता है. इसके अलावा ऐसे लोग जो सेना में हैं या जो पुरुष अभी यंग एज में हैं और 35 से 40 की उम्र में बाप बनना चाहते हैं वह भी अपना सीमन प्रिजर्व करा रहे हैं, क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ-साथ कई बार पुरुषों में फर्टिलिटी घट जाती है.
उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो विदेशों में रहते हैं और तीन-चार साल में एक बार घर आना होता है वह लोग भी अपने सीमन को प्रिजर्व करा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार जब विदेशों में रहने वाले लोग कई साल बाद घर आते हैं तो कई मामलों में ऐसा होता है कि उनकी पत्नी अस्वस्थ होती हैं और बच्चे पैदा करने की हालत में नहीं होती है. ऐसे में यह लोग अपना सीमन प्रिजर्व करा लेते हैं और जब उनकी पार्टनर स्वस्थ हो जाती हैं तो विदेश में रहने वाले व्यक्ति से फोन कर बातचीत करने के बाद ही उनके पार्टनर में सीमन को यूज किया जाता है.