बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में यास: तूफान में उड़े होर्डिंग्स, पेड़ गिरने से सड़कें जाम - बिहार में बारिश

यास तूफान के कारण बिहार में भारी बारिश (Heavy rain in Bihar) जारी है. राजधानी पटना कई मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं, बिजली संकट और गहरा गया है.

Cyclone Yaas
Cyclone Yaas

By

Published : May 28, 2021, 3:42 PM IST

पटना:चक्रवात तूफान यास(Yaas Cyclone) भले ही पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कमजोर पड़ गया हो, लेकिन बारिश और आंधी अब भी कई राज्यों में तबाही मचा रखी है. बिहार में गुरुवार की रात से (Heavy rain in Bihar)भीषण बारिश और तेज रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. साथ ही कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ और आकाशीय बिजली गिरने की भी खबर है.

राजधानी पटना कई मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. वही कई पेड़ भी सड़क किनारे गिर गया है. शहीद पीर अली खान मार्ग के अलावे ईको पार्क के एरिया में भी कई पेड़ सड़क पर गिर गया है, जिसे वन विभाग के कर्मचारियों ने सड़क से हटाया है.

ये भी पढें:Yaas Cyclone: बारिश से पटना हुआ पानी-पानी, अगले 4 घंटे तक अलर्ट रहने की जरूरत

तूफान यासके कहर के कारण पटना सहित बिहार में बिजली संकट और गहरा गया है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में अभी भी विद्युत आपूर्ति बाधित है. इस संकट में बिजली आपूर्ति करने में बिजली विभाग को कई अड़चने आ रही हैं. सड़क पर बिजली की पोल गिरे पड़े है. साथ ही पेड़ गिरने से ट्रैफिक भी बाधित है. सड़कों का किनारे लगी हार्डिंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति
गांधी मैदान इलाके में लगातार जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. निगम कर्मी पानी निकालने में लगे हुए हैं. वहीं कंकड़बाग में भी जलजमाव की समस्या है. अभी तक पटना में घनघोर बारिश हुई है. आंकड़ों की बात की जाए तो दानापुर में 106.5 मिलीमीटर, फुलवारीशरीफ में 111.5 मिलीमीटर और पटना सदर में 144.2 मिलीमीटर दर्ज की गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details