पटना: बिहार में मानसून अभी एक्टिव है. राजधानी पटना में जमकर बारिश और तेज हवाएं चल रही है. इस वजह से गर्दनीबाग रोड नंबर 15 स्थित कमला नेहरू विद्यालय के सामने एक बड़ा पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने के कारण आसपास के दो बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बिजली के तार भी टूट गए. हालांकि, मामले की सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मी बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गए थे.
वन विभाग की टीम सड़क से पेड़ को हटाने में जुटी
पेड़ गिरने के कारण आसपास के बिजली के तार टूटकर गिर गए. सड़क पर यातायात भी ठप हो गई. हालांकि, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पेड़ को सड़क पर हटाया. जिसके थोड़े देर बाद ही यातायात पूर्व की तरह सुचारू कर दिया गया. वहीं, बिजली विभाग के कर्मी भी क्षतिग्रस्त पोल और बिजली के तार को ठीक करने में जुट गए. इस वजह से इलाके में काफी देर तक बिजली गुल रही.