बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बारिश से बेहाल हुआ पटना, सड़क पर गिरा पेड़, घंटों बाधित रहा यातायात - weather department

पेड़ गिरने के कारण आसपास के बिजली के तार टूटकर गिर गए. सड़क पर यातायात भी ठप हो गई. हालांकि, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पेड़ को सड़क पर हटाया. जिसके थोड़े देर बाद ही यातायात पूर्व की तरह सुचारू कर दिया गया.

बारिश से बेहाल हुआ पटना
बारिश से बेहाल हुआ पटना

By

Published : Jul 20, 2020, 6:24 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 10:54 PM IST

पटना: बिहार में मानसून अभी एक्टिव है. राजधानी पटना में जमकर बारिश और तेज हवाएं चल रही है. इस वजह से गर्दनीबाग रोड नंबर 15 स्थित कमला नेहरू विद्यालय के सामने एक बड़ा पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने के कारण आसपास के दो बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बिजली के तार भी टूट गए. हालांकि, मामले की सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मी बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गए थे.

सड़क से पेड़ को हटा रही वन विभाग की टीम

वन विभाग की टीम सड़क से पेड़ को हटाने में जुटी
पेड़ गिरने के कारण आसपास के बिजली के तार टूटकर गिर गए. सड़क पर यातायात भी ठप हो गई. हालांकि, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पेड़ को सड़क पर हटाया. जिसके थोड़े देर बाद ही यातायात पूर्व की तरह सुचारू कर दिया गया. वहीं, बिजली विभाग के कर्मी भी क्षतिग्रस्त पोल और बिजली के तार को ठीक करने में जुट गए. इस वजह से इलाके में काफी देर तक बिजली गुल रही.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

टला बड़ा हादसा
बता दें कि सामन्य दिनों में इस सड़क पर काफी भीड़ रहती है. लेकिन लॉकडाउन और बारिश के कारण सड़क पर एक भी लोग नहीं था. वाहनों का परिचालन भी लगभग शुन्य था. इस वजह से एक बड़ा हादसा भी टल गया. हालांकि, एनएच पर पेड़ गिरने के कारण यातायात और बिजली व्यवस्था थोड़ी देर के लिए जरूर बंद हुए. लेकिन विभाग के कर्मियों ने इसे जल्द ही सबकुछ सामान्य कर दिया.

बिजली पोल को ठीक कर रहे विभाग के कर्मी

बिहार में मानसून अभी एक्टिव
गौरतलब है कि बिहार में अभी मानसून एक्टिव है. सोमवार को भी पटना और उसके आसपास के इलाके में जमकर बारिश हुई. बारिश के कारण पटना के कई इलाके में जलजमाव की स्थिति भी हो गई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे पटना में अभी और बारिश हो सकते हैं. इसको लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.

Last Updated : Aug 18, 2020, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details