बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना IGIMS में कोविड और नॉन कोविड मरीजों का हो रहा इलाज, इमरजेंसी को बांटा गया दो भागों में - ETV Bharat News

पटना आईजीआईएमएस में कोविड और नॉन कोविड मरीजों का इलाज (Treatment of covid and non covid patients in IGIMS) अलग-अलग बांट कर हो रहा है. अस्पताल में चल रहे इमरजेंसी सेवा को दो भागों में बांटकर आने वाले मरीजों का इलाज किया जा रहा है. पढ़िये पूरी खबर.

आईजीआईएमएस पटना में मरीजों का इलाज
आईजीआईएमएस पटना में मरीजों का इलाज

By

Published : Jan 18, 2022, 10:50 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 11:03 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में आईजीआईएमएस में कोरोना मरीजों के अलावा नॉन कोविड मरीजों के इलाज के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल (IGIMS Superintendent Manish Mandal) ने बताया कि आईजीआईएमएस में इमरजेंसी सेवाओं को दो भागों में बांटकर कोविड और नॉन कोविड मरीजों का इलाज लगातार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-सांसद रविशंकर प्रसाद ने IGIMS का किया निरीक्षण, कोरोना मरीजों के इलाज की तैयारियों का लिया जायजा

आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि इस बार ओमिक्रोण का संक्रमण जिन लोगों को हो रहा है, उनमें से बहुत कम लोग ही अस्पताल तक पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों ने टीका लिया है और टीका का असर अब देखने को मिल रहा है. सरकार के निर्देश के अनुसार बढ़ते ठंड को देखते हुए अस्पताल में सभी तरह के सुविधा को फिर से शुरू कर दिया गया है. ज्यादातर इमरजेंसी के मरीज आ रहे हैं.

डॉक्टर मनीष मंडल ने साफ-साफ कहा कि जो हालात बिहार में है, उससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. अस्पताल में इलाज की सारी व्यवस्था शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि लोग मास्क पहन के ही घर से बाहर निकले और कोरोना गाइड लाइन का पालन करें. सभी सुरक्षित रहेंगे.

अधीक्षक ने कहा कि इस बार अस्पताल प्रबंधन ने पूरी व्यवस्था कर रखी है. ओमिक्रोण के मामले जरूर आ रहे हैं, लेकिन ऐसे मामले नहीं हैं जिससे कि लोगों की जान को खतरा हो. उन्होंने कहा कि इस बार लोगों को 2 से 3 दिन तक ही बुखार आ रहा है और लोग घर में रखकर अपने आपको ठीक महसूस कर रहे हैं. आईजीआईएमएस अधीक्षक ने कहा कि लोग घबराए नहीं जल्द ही कोरोना का ये संक्रमण का दौर कम होगा.

ये भी पढ़ें-बिहार में ओमीक्रोन के 27 संक्रमित मिलने से हड़कंप, नया वैरिएंट भी पकड़ में आया

ये भी पढ़ें-IGIMS अधीक्षक का दावा- 'इस बार ऑक्सीजन की नहीं होगी किल्लत, कोरोना से निपटने की तैयारी पूरी'

ये भी पढ़ें-Corona Vaccination: IGIMS में बच्चों के टीकाकरण अभियान का CM नीतीश ने किया शुभारंभ

ऐसी हीविश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 18, 2022, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details