पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में आईजीआईएमएस में कोरोना मरीजों के अलावा नॉन कोविड मरीजों के इलाज के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल (IGIMS Superintendent Manish Mandal) ने बताया कि आईजीआईएमएस में इमरजेंसी सेवाओं को दो भागों में बांटकर कोविड और नॉन कोविड मरीजों का इलाज लगातार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-सांसद रविशंकर प्रसाद ने IGIMS का किया निरीक्षण, कोरोना मरीजों के इलाज की तैयारियों का लिया जायजा
आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि इस बार ओमिक्रोण का संक्रमण जिन लोगों को हो रहा है, उनमें से बहुत कम लोग ही अस्पताल तक पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों ने टीका लिया है और टीका का असर अब देखने को मिल रहा है. सरकार के निर्देश के अनुसार बढ़ते ठंड को देखते हुए अस्पताल में सभी तरह के सुविधा को फिर से शुरू कर दिया गया है. ज्यादातर इमरजेंसी के मरीज आ रहे हैं.
डॉक्टर मनीष मंडल ने साफ-साफ कहा कि जो हालात बिहार में है, उससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. अस्पताल में इलाज की सारी व्यवस्था शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि लोग मास्क पहन के ही घर से बाहर निकले और कोरोना गाइड लाइन का पालन करें. सभी सुरक्षित रहेंगे.