पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राजधानी पटना कोरोना से सबसे बड़ा प्रभावित जिला है. हालांकि, सरकार ने बढ़ते संक्रमण के नियंत्रित करने के लिए कई जारूरी कदम भी उठा रही है. इनमें सबसे अहम कोरोना जांच की संख्या में बढ़तोरी और आइसोलेशन बेड की संख्या को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है.
प्राइवेट अस्पातल में शुरू हुआ कोरोना का इलाज
सरकारी अस्पतालों में बेड की कमी को देखते हुए सरकार ने कई प्राइवेट हॉस्पिटलों को कोरोना मरीजों का इलाज शुरू करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद पटना के 6 प्राइवेट हॉस्पिटल ने अपने यहां कोरोना मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है. वहीं,अन्य 14 प्राइवेट हॉस्पिटल भी कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन बेड की व्यवस्था सुनिश्चित कर चुके हैं. जल्द ही इन अस्पतालों में भी कोरोना का इलाज शुरू हो जाएगा.
पटना के इन अस्पतालों में शुरू हुआ कोरोना का उपचार:-
बता दें कि सरकार के आदेश के बाद राजधानी पटना स्थित इन अस्पतालों में कोरोना का इलाज शुरू हो चुका है.
- पारस हॉस्पिटल
- रुबन हॉस्पिटल
- बिग हॉस्पिटल
- अटलांटिस हॉस्पिटल
- नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
- मुरलीधर मेमोरियल हॉस्पिटल
इसके अलावे इन 14 और प्राइवेट अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार कर लिया गया है. जल्द ही इन अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमण का इलाज शुरू हो जाएगा.
अस्पताल के नामजगह का नामबेड की संख्या
- हाईटेक इमरजेंसी हॉस्पिटल सगुना मोड़- 15
- राजेश्वर हॉस्पिटल राजेंद्र नगर 25
- सहयोग हॉस्पिटल पाटलिपुत्र 17
- मेडिवर्सल हॉस्पिटल कंकड़बाग 15
- नेस्तवा हॉस्पिटल गर्दनीबाग 15
- रायी नर्सिंग होम बेली रोड 8
- समय हॉस्पिटल बेली रोड 12
- होली प्रॉमिस हॉस्पिटल पटेल नगर 10
- जेडीएम हॉस्पिटल इंदिरा नगर 45
- उदयन हॉस्पिटल बोरिंग रोड 25
- श्री साई हॉस्पिटल कंकड़बाग 30
- जगदीश मेमोरियल हॉस्पिटल कंकड़बाग 25
- कैपिटल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल फुलवारी 40
- गेटवेल हॉस्पिटल बेली रोड 10
इसके साथ ही पटना जिले के शेर अनुमंडल में 10 डेडिकेटेड कोविड-19 केयर सेंटर तैयार हो चुके हैं. जिनमें 1310 बेड की व्यवस्था की गई है. इनमें से 942 सामान्य बेड है जबकि 668 ऑक्सीजन से युक्त बेड हैं.
कोविड-19 केयर सेंटर कुल बेड
होटल पाटलिपुत्र अशोका, 160
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स, 100
रेल हॉस्पिटल दानापुर, 80
इएसआईसी बिहटा , 400
अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़, 40
अनुमंडलीय अस्पताल मसौढ़ी, 30
जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान बाढ़, 100
जिला शिक्षा अवम प्रशिक्षण संस्थान मसौढ़ी, 100
आईटीआई खीरी मोड़, 100
पर्यटन सूचना केंद्र, कंगन घाट, 200
कुमार रवि,डीएम पटना (फाइल फोटो) बताते चलें कि इन अस्पतालों में आइसोलेशन बेड और मरीजों के इलाज की व्यवस्था का जिलाधिकारी कुमार रवि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा भी कर चुके हैं. हालांकि कोरोना पेशेंट की इलाज शुरू करने में इलाज की राशि बाधा उत्पन्न कर रही है. फिलहाल सरकार की ओर से इलाज का कोई निर्धारित रेट तय नहीं किया गया है और अस्पताल के ऊपर ही छोड़ा गया है कि वह कितना फीस चार्ज करते हैं. सरकार की ओर से एक कमेटी बना दी गई है और आने वाले दिनों में जल्द ही जिला प्रशासन और सरकार के दिशा अनुरूप कमेटी कोरोना मरीज के इलाज का रेट भी फिक्स करेगी.