पटना:राजधानी मेंएम्स के बाद अब पीएमसीएच में भी प्लाज्मा थेरेपी के जरिए कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा. पटना एम्स के निदेशक ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने लोगों से इस थेरेपी से इलाज करने में सहयोग करने की अपील की है. वहीं, प्रमंडलीय आयुक्त ने पीएमसीएच के प्राचार्य और अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अस्पताल में कोराेना से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सुचारु और सुदृढ़ व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
आइजीआइएमएस से लाया जाएगा डोनेट प्लाज्मा
इस मामले को लेकरआयुक्त ने बताया कि पटना एम्स और एनएमसीएच में प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की शुरुआत की जा चुकी है. पीएमसीएच में प्लाज्मा डोनेट करने की सुविधा नहीं है, इसलिए आइजीआइएमएस से सीनियर डॉक्टर की देख-रेख में डोनेट प्लाज्मा को पीएमसीएच लाया जाएगा और इलाज होगा.