बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना IGIMS में 'ब्लैक फंगस' के 65 मरीजों का इलाज, डेडिकेटेड टीम कर रही ट्रीटमेंट - ब्लैक फंगस के मरीज

कोरोना संक्रमण के बीच राजधानी पटना में ब्लैक फंगस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए सरकार ने पटना के आईजीआईएमएस को डेडिकेटेड अस्पताल बनाया है. जहां डॉक्टरों द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

पटना
पटना

By

Published : May 24, 2021, 7:33 PM IST

पटना:राजधानी में लगातारब्लैक फंगसके मरीजों की संख्या बढ़ रही है. हाल ही में राज्य सरकार ने इस बीमारी को महामारी घोषित कियाहै. सरकार ने ब्लैक फंगस के इलाज के लिए आईजीआईएमएसको डेडिकेटेड अस्पताल बनाया है. फिलहाल संस्थान में ब्लैक फंगस का इलाज चल रहा है. अभी संस्थान में ब्लैक फंगस के 65 मरीजों का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें:दरभंगा में युवक की गला रेतकर हत्या, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया कत्ल का आरोप

"हमारे संस्थान में डेडिकेटेड डॉक्टर की टीम है. जो इस बीमारी का इलाज कर रहे हैं. कहीं न कहीं सारी सुविधा हमारे यहां उपलब्ध है. साथ ही इस बीमारी के इलाज में जिस दवा की जरूरत होती है, वो भी उपलब्ध है."-मनीष मंडल, अधीक्षक, आईजीआईएमएस,पटना

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें:गोपालगंज में दिनदहाड़े गिट्टी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी
आइजीआइएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल ने दावा किया कि अब संस्थान में कोविड मरीजों की आने की संख्या कम हुई है और आईसीयू के भी बेड खाली है. कहीं ना कहीं ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या जरूर बढ़ रही है. लेकिन इसका हम लोग लगातार इलाज कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details