बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TRE 2.0 परीक्षा समाप्त, बोले शिक्षक अभ्यर्थी- 'बहुत कठिन था क्वेश्चन पेपर, पीजीटी टीजीटी लेवल के थे प्रश्न' - बिहार लोक सेवा आयोग

Bihar Teacher Recruitment : TRE 2.0 की परीक्षा समाप्त हो गई है. परीक्षा में 1.09 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित हुए. परीक्षा देकर निकलते अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रश्नपत्र का लेवल बहुत अधिक कठिन रहा और सवालों को हल करने में काफी समय लगा. पढ़ें पूरी खबर.

शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा समाप्त
शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा समाप्त

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 4:59 PM IST

देखें वीडियो

पटना:बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जा रही शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा समाप्त हो गई है. 7 दिसंबर से शुरू हुए परीक्षा का शुक्रवार को छठा दिन रहा. परीक्षा के अंतिम दिन कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए विभिन्न विषयों की परीक्षा आयोजित की गई.

'प्रश्न पत्र का लेवल बहुत अधिक कठिन था':प्रदेश के 184 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई, जहां 1.09 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित हुए. परीक्षा देकर निकलते अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रश्नपत्र का लेवल बहुत अधिक कठिन रहा और सवालों को हल करने में काफी समय लगा. पटना के पीएन एंगलो विद्यालय में बने परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकलते हुए पॉलिटिकल साइंस के तमाम अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रश्न पत्र का लेवल बहुत अधिक कठिन रहा.

पीजीटी टीजीटी लेवल के थे प्रश्न-शिक्षक अभ्यर्थी

"कट ऑफ इस बार काफी कम जाएगा. प्रश्न पत्र का लेवल स्नातक स्तर से ऊपर का था."- शिक्षक अभ्यर्थी

"मेरा पॉलिटिकल साइंस का पेपर था लेकिन प्रश्न बहुत टफ था. परीक्षा निकालना मेरे लिए मुमकिन नहीं है."- रिंकू कुमारी, शिक्षक अभ्यर्थी

प्रदेश के 184 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित

'थिंकर्स से सवालों की संख्या अधिक': कई अभ्यर्थियों ने बताया कि एनसीईआरटी और एससीईआरटी का कोई विशेष मतलब नहीं था. थिंकर्स से सवालों की संख्या अधिक थी. इसके अलावा कोई सवाल सीधा नहीं पूछा गया था बल्कि काफी घुमाकर सवाल पूछे गए थे. कई महिला अभ्यर्थियों ने बताया कि पीजीटी और टीजीटी के स्टैंडर्ड का प्रश्न पत्र पूछा गया. इसके लिए पर्याप्त समय मिलना चाहिए था.

"फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 25 नवंबर थी और दिसंबर में परीक्षा भी संपन्न हो गया. तैयारी के लिए 2 महीना भी पूरा समय नहीं मिला. सभी पाठ्य पुस्तकों को लाइन बाई लाइन पढ़ने का मौका ही नहीं मिला."- शिक्षक अभ्यर्थी

TRE 2.0 परीक्षा समाप्त

"हमने जो पढ़ा उससे कुछ नहीं आया. 90 फीसदी थिंकर्स से प्रश्न आए थे.एनसीईआरटी और एससीईआरटी से ज्यादा प्रश्न आए ही नहीं. प्रश्न पत्र का लेवल बहुत हाई था."- वंदना कुमारी,शिक्षक अभ्यर्थी

'जीएस के भी जो प्रश्न थे कठिन':शिक्षक अभ्यर्थियों ने बताया कि जीएस के भी जो प्रश्न पूछे गए वह कठिन रहे. यूपीएससी के स्टैंडर्ड का प्रश्न पत्र पूछा गया. वहीं कई अभ्यर्थियों ने यह कहा कि प्लस टू के शिक्षक बनने के लिए एक सही स्टैंडर्ड का प्रश्न पूछा गया. प्रश्न कठिन थे और इस कारण कट ऑफ क्वालीफाइंग तक ही जाने की उम्मीद है.

इंडिया गठबंधन को लेकर पूछा गया सवाल: वहीं अगर जीएस के सवाल की बात करें तो एक सवाल यह भी पूछा गया था कि केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता का जो गठबंधन इंडिया बना है उसका फुल फॉर्म क्या है. गौरतलब है कि 1.23 लाख सीटों पर आई प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के शिक्षक की वैकेंसी में लगभग 8.41 लाख अभ्यर्थियों के सम्मिलित होने का अनुमान है. आयोग ने विभिन्न विषयों के आंसर की जारी करना शुरू कर दिया है और उम्मीद है कि नए वर्ष में मध्य जनवरी तक ही परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए जाए.

ये भी पढ़ें

'TRE 2.0 में की जा रही है हाई लेवल मॉनिटरिंग, पकड़े गए मुन्ना भाई तो खैर नहीं, 7 दिसंबर से परीक्षा' : BPSC

तीसरे दिन 555 केंद्रों पर 3.11 लाख अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुए शामिल, सवाल का लेवल रहा मॉडरेट टू टफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details