पटना:कई शहरों से पटना एयरपोर्ट पर लगातार विमानों का परिचालन किया जा रहा है. विभिन्न जगहों से लगभग 48 जोड़ी विमान पटना आ रहे हैं. वर्तमान हालात में भारी संख्या में यात्री पटना पहुंच रहे हैं और पटना एयरपोर्ट पर लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. साथ ही लोग एयरपोर्ट परिसर में खुलेआम कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. जो कोरोना संक्रमण काल में चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर लापरवाही, मेन गेट पर लोग फेंक रहे हैं पीपीई किट और फेस मास्क
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन
समय-समय पर एयरपोर्ट ऑथोरिटी कोरोना संक्रमण को लेकर एयरपोर्ट पर लोगों को जरूर जागरूक करते हैं. लेकिन यात्री हो या उनके परिजन लगातार एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हैं. जिस तरह लोग एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते हैं, वह कोरोना संक्रमण काल में सरकार और आम लोगों के लिए भी चिंता का विषय है.
पटना एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से आने वाले यात्री ध्यान दें... बिहार आना है तो RTPCR रिपोर्ट लाना है!
कई यात्री कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि इससे पहले भी पटना एयरपोर्ट पर कई शहरों से आये यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले थे. ऐसे हालात में जरूरत है कि एयरपोर्ट पर आए लोग एहतियात बरते और गाइडलाइन का पालन करें. जिससे कोरोना संक्रमण के भय को कम किया जा सके.